दल्लीराजहरा कल दिनाँक 28/07/2023 को जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ ने मनाया अपना 19वा स्थापना दिवस। कल जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के सैकड़ों कार्यकर्ता साम 06:00 बजे जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के कृषि कार्यालय दल्ली राजहरा वार्ड नं 13 में एकत्रित हुए और एक रैली (फ्लेग मार्च) के रूप में दशहरा मैदान पर इंकलाब जिंदाबाद…28 जुलाई स्थापना दिवस अमर रहे जन मुक्ति मोर्चाजिंदाबाद… के नारे लगाते हुए भ्रमण किये और फ्लेग मार्च करते हुए कार्यालय में प्रवेश किये जंहा पर सभा रैली को सभा का रूप दिया गया,
सभा की सुरुवात में सर्व प्रथम शहीदों को श्रद्धांजलि दिया गया, उसके बाद जन मुक्ति मोर्चा के वक्ताओं ने अपनी बात रखी जिसमे जन मुक्ति मोर्चा के सचिव कॉ बसन्त रावटे ने जन मुक्ति मोर्चा जन संगठन का गठन क्यो हुआ और क्या उद्देश्य को ले कर बना है उस पर बात रखे, जन मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष कॉ जीत गुहा नियोगी ने अपने उद्बोधन में कहा कि संगठन के हर सदस्य को संगठन उपदेश्य, विचार से चुड़ना चाहिए न कि अपने स्वर्थ को पूरा करने के लिए और संगठन के 19 वर्ष के सफर में संगठन के आंदोलनों के बारे में बताया और भी वक्ताओ ने जैसे कॉ जयसिंग दुग्गा, कॉ मोहन कमेटी, कॉ यादराम कोर्राम ने भी अपनी बात रखी, व नवा बिहान के साथी चन्द्रशेखर यादव, किशोर, विनय, बलीराम यादव, भगीरथी व अन्य साथियों द्वारा जन गीत प्रस्तुत किया गया, मंच संचालन कॉ ईशवर निर्मलकर ने किया इस स्थापना दिवस के कार्यक्रम में जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के कॉमरेड साथी, पुसउ राम साहू, खिलावन कुंजाम, कीर्तन, अनिल दास, ह्यूमन तुमरेकी, संजय सिंग, शिवा सिंग के साथ सैकड़ों जन मुक्ति मोर्चाछत्तीसगढ़ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें