10वीं 12वीं की पूरक परीक्षा की तिथि घोषित, जाने कब से पूरक परीक्षा का आवेदन करना है !

0
334

रायपुर : माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पूरक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है | प्रदेश में 10वीं और 12वीं के सप्लीमेंट्री पेपर नवंबर माह की 28 तारीख को होगी | गौरतबल है कि मुख्य परीक्षाओं के दौरान फैले कोरोना संक्रमण को देखते हुए माशिम ने कई विषयों की परीक्षाएं रद्द

This image has an empty alt attribute; its file name is image-25.png

की थी | माशिम ने परीक्षा की घोषणा कर यह स्पष्ट कर दिया है कि छात्रों का मूल्यांकन परीक्षाओं के आधार पर ही होगा | पूरक परीक्षा स्कूल में लिखित रूप से देनी होगी अर्थात जिस स्कूल से छात्र या छात्रा है उसी स्कूल में परीक्षा होगी और यदि प्राइवेट है तो जिस स्कूल से

This image has an empty alt attribute; its file name is image-23.png

उसने फॉर्म भरे है उसी स्कूल में परीक्षा देने जाना होगा | दसवीं में इस वर्ष 1 लाख 8 हजार 632 तथा 12वीं में 60 हजार 731 छात्रों को पूरक की पात्रता मिली है.पूरक आने वाले छात्र 24 अक्टूबर से इसके लिए आवेदन कर सकेंगे. आवेदन के लिए उन्हें 31 अक्टूबर तक का

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

समय दिया जाएगा. परीक्षा संबंधित दिशा-निर्देश तथा समय-सारिणी आज शाम तक माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर अपलोड हो जाएगी. दिए गए लिंक में जाकर छात्र कल से आवेदन कर सकेंगे. 10वीं-12वीं की पूरक परीक्षाओं के साथ ही डीएलएड प्रथम वर्ष 2020 की भी परीक्षाएं माशिम आयोजित करेगा |.

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png