कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 1 एकड़ पर 625 पौधा रोपण जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा पौधा रोपण किया गया

0
58

बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल जी ने बस्तर नगर पंचायत के करलाकोंटा में “कृष्ण कुंज” का किया लोकार्पण

बस्तर विधायक जी ने जन्माष्टमी पर दलपत सागर समीप कृष्ण मंदिर पहुंचकर श्री कृष्ण की पूजा-अर्चनाकर करलाकोंटा ’कृष्ण-कुंज’ में किया पौधरोपण इस कृष्ण कुंज के 1.एकड़ में रोपित किये गए 625 पौधा रोपण जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा पौधा रोपण किया गया

बस्तर विधायक ने कहा की वृक्षारोपण को जन-जन से जोड़ने, सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के लिए ‘कृष्ण-कुंज’ नाम दिया गया प्रकृति एवं पर्यावरण के संरक्षण हेतु छत्तीसगढ़ सरकार की एक और अभिनव पहल है जिस तरह हम अपने बच्चे एवं परिवार की देखभाल करते है ठीक वैसे ही हमें इन पौधों का ध्यान रखना चाहिए ताकि हमारी प्रकृति की जीर्णोद्धार हम और हमारी आने वाली पीढ़ी को संजीवनी प्राप्त हो सभी पौधा एक अच्छी जड़ी बूटी की काम भी आती है हमारी छत्तीसगढ़ की सरकार सभी वर्गों एवं लोगों से जुड़कर काम कर रही है जितने भी हमारे पूर्वजों के द्वारा मार्गदर्शन दिया गया है आज उस कड़ी को हम फिर उजागर करने जा रहे है अब त्यौहारों में भी छुट्टी के साथ अब जन्माष्टमी पर कृष्ण जन्माष्टमी जयंती बनाने का ऐलान कर दिए है आज मुझे बड़े हर्ष के साथ कह रहा हूँ की मुझे गर्व की आज हमारी सरकार ने प्रत्येक लोगों त्यौहारों एवं अन्य कुछ पावन अवसर को देखते हुए महत्वपूर्ण कार्य पर अच्छी अवसर दें रहे है

जिसमें मौजूद रहे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गणेशराम बघेल, फतेसिंह परिहार, दिनेश यदु ,प्रेम शंकर शुक्ला,मनीराम कश्यप,रामानंद मिश्रा,गोपाल तिवारी जगमोहन बघेल, आशीष मिश्रा,,डोमाय मौर्य मोहन मौर्य, सालीना सेमसन,अनिल परिहार, शोभा राम मारकंडे,शंकर बघेल,भृगु तिवारी,अनूप तिवारी,अंकित पारख,तन्तिपा कश्यप , हुसैन खान नरसिंग नागेश , सीता राम बघेल,भागरथी यादव, बंशीधर कश्यप, रामेश्वर कश्यप , कुनु राम कश्यप , बिटला मौर्य,महेंद्र बघेल,जलनधर कश्यप , मुना सूर्यवंशी पुरन सूर्यवंशी धरम सिंह गोयल, डीएफओ डी पी साहू, एसडीओ आर एन शोरी,कमल नारायण तिवारी रेंजर बस्तर, रैतू राम मौर्य, सग्राम बघेल, मदन चंद्र मिश्रा, मसिया राम आँचला, बस्तर,भानपुरी,करपवांड वन परिक्षेत्र कर्मचारीगण, पदाधिकारीगण,जनप्रतिनिधिगण, व ग्रामवासी उपस्थिति रहे