कुसुमकसा हजारों बहन एक साथ बैठ कर करू भात का प्रसाद किए ग्रहण

0
356

कुसुमकसा में तीज पर्व के एक दिन पहले तीज उपवास रखने वाली बहने करू भात खाना होता है करूभात में करेले की सब्जी बनाया जाता है इस आयोजन में हजारों बहने मिलकर साक्षी बने आयोजन की शुरुवात शंकर जी की आरती कर किया गया है उपस्थित बहनों को शिव मंदिर पुजारी लखन गिरी गोस्वामी जी ने शिव पार्वती की महिमा और तीज पर्व पर प्रकाश डाला करूभात के आयोजन में आए सभी बहनों को जनपद सदस्य संजय बैंस ने उपहार स्वरूप सुहाग सामग्री भेट किए बहनों को सुहाग सामग्री को शिव जी में अर्पित कर भेट किया गया बहनों ने बताया की सुहाग सामग्री हमें हमारे भैया जनपद सदस्य संजय बैंस से हर वर्ष प्राप्त होता जिसमे कुमकुम बिंदिया मेंहदी आलता रहता है जिसे हम शिव जी का प्रसाद स्वरूप हम सभी बहनों को मिलता है ।

इस आयोजन के बारे में कुंती साहू केसरी सिन्हा ने बताया की हर वर्ष हम सभी शिव मंदिर प्रांगण पर शिव जी के पूजा अर्चना कर हम करूभात प्रसाद पाते है इस आयोजन से हम सभी बहने से मिलना जुलना और पुरानी यादें सब ताजा हो जाती है हम आयोजन सीमित के साथ साथ भैया संजय बैंस का आभार मनाते है हर वर्ग और धार्मिक संस्कृति और शैक्षणिक आयोजनों में उनका बेहतर योगदान रहता है इस आयोजन को सफल बनाने में सरपंच शिवराम सैंड्रामे उप सरपंच दीपक यादव  शंकर पिस्दा गोविंद सिन्हा राय सिंग लेडिया राजू सिन्हा मंजू धनकर सुरेश कोठारी पुनम सिन्हा मनीष जेठवानी होमन कौशिक पतिराम चुरेंद्र सोमनाथ रावटे शंकर चुरेंद्र रजनु धनकर का सहयोग के साथ पूरे भोजन व्यवस्था रवि यादव जी ने सम्हाला अपनी पूरी टीम के साथ जिसे पूरे ग्रामीण जन भूरी भूरी प्रांशशा किए।