रोजगार मांगने वाले नहीं, देने वाले बनें विद्यार्थी : बघेल

0
38
  • आईटीआई के पास आउट विद्यार्थियों को नवाजा विधायक लखेश्वर बघेल ने
  • आईटीआई बस्तर में दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन

बस्तर आईटीआई बस्तर में दीक्षांत समारोह धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल थे। उन्होंने सत्र 2021-22 और 2022-23 के पास आउट विद्यार्थियों को नेशनल ट्रेड प्रमाण पत्र प्रदान किए तथा प्रशिक्षण के दौरान 95 फीसदी से अधिक उपस्थिति और प्रत्येक विषय में 70 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों श्रीफल एवं शॉल भेंटकर सम्मानित किया।

समारोह को संबोधित करते हुए  बघेल ने कहा कि सरकारी संस्थानों से प्रशिक्षण लेने वाले कई छात्रों का मल्टी नेशनल कंपनियों में प्लेसमेंट हुआ है। उन्होंने कहा कि हर प्रशिक्षणार्थी को सरकारी नौकरी प्राप्त नहीं हो सकती है, लेकिन रोजगार की असीम संभावनाएं उनके लिए रहती हैं। प्राइवेट सेक्टर में भी कार्य कर या स्वयं का रोजगार करके भी वे आजिविका चला सकते हैं। हमें स्वयं अपना रोजगार तैयार कर औरों को रोजगार देने की सोच रखनी चाहिए।संस्था प्रमुख पीएन सिन्हा ने स्वागत भाषण दिया। सिन्हा ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें भविष्य में अपने ट्रेड में आगे बढ़ने के लिए सकारात्मक सोच व अपने कार्य के प्रति पूर्ण निष्ठा व लगन के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। इस दौरान अनिल परिहार, शोभा मारकंडेय, अंकित पारख, भृगु तिवारी, पीएन सिन्हा, शालिनी सेमसन, गोंचूराम नाग, नीलम कश्यप, जीएस, ठाकुर, जीआर ठाकुर, राजेश कुमार, जितेंद्र तिवारी, राजेंद्र, हरदास बघेल, एवं आईटीआई के सभी कर्मचारी तथा सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे।