केंद्र सरकार का छत्तीसगढ़ सरकार से सौतेला व्यवहार, भाजपा की गलत नीतियों से किसान के सामने खाद का संकट

0
124

Dr. S. Wali Aazad – नारायणपुर

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सयुक्त तत्वाधान मे नगर के बीच चौराहा जय स्तभ चौक मे केंद्र की मोदी सरकार के गलत नीतियों से उत्पन्न किसानो के सामने खाद संकट को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया और प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार नारायणपुर को ज्ञापन सौपा गया धरना प्रदर्शन मे पीसीसी महामंत्री रजनू नेताम ने कहा की जब से छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस की सरकार बनी है केंद्र की भाजपा सरकार ने सौतेला व्यवहार करना शुरू कर दिया है आज इसी सौतेले व्यवहार के कारण किसानों के सामने खाद का संकट आ पड़ा है! जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवनाथ उसेंडी ने कहा की छत्तीसगढ़ मुखिया भूपेश बघेल के बार बार मागने पर भी मोदी सरकार छत्तीसगढ़ किसानों के आवश्यकता अनुसार भी मोदी खाद नहीं भेज रहे है जिससे प्रदेश के किसान प्रभावित हो रहे है और या तो फिर व्यापारियों से अधिक दर पर खाद लेने को मजबूर है यहा विडबना है की केंद्र के खिलाफ हमें लगातार धरना देते रहना पड़ता है और केंद्र सरकार अपने सौतेले रवैया से बाज नहीं आती! ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि देवांगन ने कहा की जब से छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस की सरकर बनी है प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों का तत्काल कर्जा माफ़ कर लगतार किसानों को की स्तिथि बेहतर बनाने और खेती मे लगात का दुगना आए करने उचित कदम उठा रहे है, मोदी सरकार किसानों का आए दुगना करने का वादा कर किसानों और प्रदेश सरकार के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे है प्रदेश सरकार से केंद्र सरकार का अनुबंध है की 11:76 लाख मेट्रिक टन खाद छत्तीसगढ़ को दिया जाना है किन्तु मोदी जी जुलाई माह तक आधा भी खाद नहीं भेजे हैँ केंद्र की मोदी सरकार लगातार किसानों पर कुठाराघात करने मे आतुर हैँ संसद मे तीन काले कानून लाने के बाद आंदोलन करने वाले किसानो से बात तक करना उचित नहीं समझा और ना ही किसान कानून को रद्द कर रहे है! धरना प्रदर्शन के दौरान पीसीसी सदस्य राजेश दीवान, नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी, जनपद पंचायत अध्यक्ष पण्डी वड्डे, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नैलवाल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रशीला कश्यप, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रघु मानिकपुरी, अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष शेख महमूस एवं अन्य कारकर्ता उपस्थित रहे!