“आयुष कायाकल्प” एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया

0
79

नारायणपुर -आज दिनांक 5/4/ 2022 को संचानालय आयुष छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार, जिला आयुष अधिकारी नारायणपुर डॉक्टर सत्येंद्र नाग के मार्गदर्शन व दिशानिर्देश में “आयुष कायाकल्प” की जानकारी देने के बारे में एक दिवसीय प्रशिक्षण होटल अंजली में आयोजित किया गया, जिसमे प्रशिक्षक डॉ पुष्पेंद्र भदौरिया एवं डॉ लालचंद साहू जी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान औषधालय के रख रखाव, साफ सफाई, औषधि संधारण, व रोगियों के सही तरीके से उपचार व संयमित खानपान/दिनचर्या के बारे में सही तरीके जानकारी देने के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया गया, साथ ही साथ शासन के निर्देशानुसार संपूर्ण आयुष स्वास्थ्य व्यवस्था को कैसे और बेहतर किया जाए इस संबंध में भी चर्चा कर जानकारी प्रदान किया गया।इस अवसर पर जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर सत्येंद्र नाग ने प्रशिक्षण के आए चिकित्सकों से कहा की आयुष कायाकल्प दिशानिर्देशों को स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान ढूंढने तथा गुणवत्ता बढ़ाने के लिए अपने अपने संस्थानों में जाकर क्रियान्वयन करें जिससे जन जन तक आयुष की सेवाएं पहुंच सके।

प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से डॉक्टर धीरेंद्र मिश्रा ,डॉक्टर बीना खोबरागडे, डॉक्टर सुधीर साहू ,डॉक्टर सुखीराम शिवारे, डॉक्टर लकेश्वर साहू, डॉक्टर सतीश तिवारी ,डॉक्टर रवि नारायण भुइयां, डॉक्टर राधा रानी डे, डॉक्टर सीता मंडावी, डॉक्टर धनेश्वर साहू, फार्मासिस्ट अरुण वैष्णव ,टिकेश्वर साहू, कुलेश्वरी आदि उपस्थित थे।