छ.ग. प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा कर्मचारियों के लिए 24 सूत्रीय की मांग

0
150

बस्तर :- छ.ग. प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला बस्तर के अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह परिहार ने बताया कि कर्मचारियों के 24 सूत्रीय मांगों के संबंध में सभी विकासखण्डों [ PHC / CHC), जिला चिकित्सालय महारानी अस्पताल जगदलपुर, आयुर्वेदिक अस्पताल कुम्हारपारा एवं मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में पदस्थ सभी कैडरों स्टाफ नर्स, बहुद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता म. / पु. डी. एम.एल.टी. नेत्र सहायक अधिकारी, फर्मासिस्ट ग्रेड 2 रेडियोग्राफर/एक्स रे टेक्नीशियन, रेडियोथेरेपी टेक्नीशियन, डायलिसिस टेक्नीशियन, एन. एम.ए., ओ.टी. टेक्नीशियन, ई.सी.जी. टेक्नीशियन, ड्रेसर ग्रेड-1, आयुर्वेद फर्मासिस्ट, पंचकर्म सहायक, लिपिक संवर्ग एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एक दिन का सामूहिक ऐच्छिक अवकाश में लगभग 980 या इससे अधिक संख्या में कर्मचारी शामिल हो सकते है।