दंतेवाड़ा जिले में नक्सल हिंसा से पीड़ित परिवारों के 18 सदस्यों को मिली अनुकंपा नियुक्ति

0
49
  • शासन की संनवेदनशीलता का दिखने लगा है असर

जगदलपुर दंतेवाड़ा जिले में छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की संवेदनशीलता और ईमानदार प्रयासों के चलते नक्सल हिंसा प्रभावित परिवारों के पात्र सदस्यों को सरकारी नौकरियां मिलने लगी हैं। बुधवार को लाइवलीहुड कॉलेज दंतेवाड़ा में क्षेत्र के विधायक चैतराम अटामी द्वारा नक्सलवादी हिंसा से प्रभावित परिवारों के पात्र 18 सदस्यों एवं दिवंगत शासकीय सेवकों के 10 परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

उल्लेखनीय है कि बस्तर संभाग के कमिश्नर श्याम धावड़े एवं दंतेवाड़ा के कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार अनुकंपा नियुक्ति के तहत नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि चैतराम अटामी ने 18 नक्सल पीडित परिवारों तथा 11 अनुकंपा नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए कहा कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा संवेदनशील पहल की गई है और राज्य सरकार की योजनाओं में अनुकंपा नियुक्ति पहली प्राथमिकता में है। शासन प्रशासन पीडित परिवारों के साथ सदैव उनके सुख दुख में साथ रहेगा। चैतराम अटामी ने लाभान्वित परिजनों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गौरव राय, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे, संयुक्त कलेक्टर हिमाचल साहू सहित जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनीष सुराना, संतोष गुप्ता एवं जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी मौजूद थे।