बस्तर सांसद श्री दीपक बैज को नाईपर के लैब का निरीक्षण कराते वहां के अधिकारीगण

0
102

बस्तर सांसद दीपक बैज गुजरात के अहमदाबाद में National institute of pharmaceutical education and research (NIPER) राष्ट्रीय औषधि शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (नाईपर) के अधिकारियों के साथ मीटिंग में हुए शामिल इस दौरान स्टेंडिंग कमेटी के चेयरमैन व कमेटी के साथी सांसदगण मौजूद रहे।

ज्ञात हो की नाईपर एक ऐसी संस्थान है जो गुजरात अहमदाबाद में 2007 में भारतीय संसद के एक अधिनियम द्वारा रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत में औषधि क्षेत्र में योग्यता प्रदर्शित करने वाले व्यक्तियों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य किया गया है। यहां मनुष्य के प्रत्येक रोग एवं बीमारी से संबंधित हर प्रकार के दवाओं को बनाने से पूर्व रिसर्च किया जाता है। जिसका परीक्षण सांसद सांसद दीपक बैज एवं स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों ने किया।