जगदलपुर। नवगठित पश्चिम बंगाल की सरकार को अपदस्थ करने के लिए जगदलपुर के भाजपा नेताओं ने अपने-अपने घर के सामने तख्तियां टांगकर सोशल मीडिया में धरना प्रदर्शन किया।इसकी सख्त आवश्यकता जगदलपुर के गरीबों के लिए लड़ने के लिए दिखाई जानी चाहिए थी। भाजपा नगर मंडल द्वारा सड़क चौड़ीकरण के मुद्दों पर जिस प्रकार कांग्रेस पार्टी को बैकफुट पर ला दिया था फिर व्यवस्था दुरुस्त हुई थी,वैसे आंदोलन की आवश्यकता महसूस किया जा रहा है। बस्तर संभाग मुख्यालय से किसी भी संगठन की कार्यप्रणाली की चर्चाएं ज्यादा होती है किंतु भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे पर मजबूती के साथ जनता के बीच नहीं पहुंच पा रही है जिसके अलग-अलग निहितार्थ निकाले जा रहें हैं।
ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल की राजनीति सहित अन्य मुद्दों को लेकर घरों के सामने धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जबकि भाजपाइयों को स्थानीय सरकार के खिलाफ वर्चुयल ही सहीं बड़े आंदोलन करने की दरकार है। विगत दिनों भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सूरेश गुप्ता व नेताप्रतिपक्ष संजय पांडे ने संयुक्त रूप से कई मोर्चों पर सरकार को घेरने लगे थे जिसके कारण कांग्रेस बैकफुट पर खड़ी थी किंतु दो कोस चले अढ़ाई कोस वाली कहावत को चरितार्थ कर भाजपा नगर मंडल कोई बड़ा प्रदर्शन करने से परहेज़ कर रही है।