- मंत्री ने कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनाकर मांगा वोट
- संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने भी सरईपारा में दिया संबोधन
कांकेर मंगलवार को कांकेर जिले की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी के पक्ष में मतदान करने की अपील करने प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य व आबकारी मंत्री कवासी लखमा पहुंचे। संबलपुर के तरईपारा में आयोजित सभा को संबोधित करते श्री लखमा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में बस्तर की तस्वीर बदल रही है। बस्तर संभाग के लोगों ने भाजपा के 15 साल के शासनकाल में छत्तीसगढ़ और यहां के निवासियों की दुर्दशा देखी है। तब सभी लोग प्रताड़ित थे और उनके खिलाफ आए दिन फर्जी मामले दर्ज किए जाते थे, लेकिन कांग्रेस के चार साल के कार्यकाल में तस्वीर बदली है। लखमा ने भानुप्रतापपुर के दिवंगत विधायक मनोज मंडावी के कार्यों को याद कर उनकी पत्नी सावित्री मंडावी को विजयी बनाने की अपील की। उद्योग मंत्री ने उपस्थित जन समुदाय से अपील की कि उन्होने मनोज मंडावी को 26 हजार वोट से जिताया था और उनकी पत्नी सावित्री मंडावी को 50 हजार वोट से जिताएं।
महिलाओं को दिलाई मंहगाई की याद
बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने सभा में मौजूद महिलाओं से मुख़ातिब होते हुए उन्हें मंहगाई की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में पेट्रोल- डीजल 50 से 60 रुपये में मिलता था। जबकि केंद्र की वर्तमान भाजपा सरकार के मात्र आठ साल के कार्यकाल में इनकी दरें 100 रुपए के पार पहुंच गई हैं। इसी प्रकार कांग्रेस के समय 400 रुपए में मिलने वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत अब 1100 रुपए हो गई है। लखमा ने यह भी कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर आदमी के खाते में 15-15 लाख रुपए आने की बात कही थी, लेकिन आठ साल में 15 रुपए भी नहीं मिले।
बेनकाब हो गई है भाजपा : जैन