’गोतियाल पुलिस’’निया पुलिस निया नार

0
409

नारायणपुर पुलिस का अभिनव पहल जागरूकता एवं सजगता की ओर एक कदम

सैय्यद वली आज़ाद – नारायणपुर | पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री मोहित गर्ग के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयन्त वैष्णव, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री अनुज कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नारायणपुर प्रशांत राव आहेर एवं स्टाफ के द्वारा लोगो को जागरूक करनें हेतु अभियान प्रारंभ किया गया है, ’’गोतियाल पुलिस’’ निया पुलिस निया नार। उक्त जागरूकता अभियान के अंतर्गत आम लोगों को ठगी, आन लाईन फ्राड, धोखाधड़ी, लूट, चोरी से बचानें एवं बच्चों तथा महिलाओं के साथ हो रहे अपराध, यातायात के नियमों का पालन करनें तथा सोशल मीडिया में दुष्प्रचार या झुठी खबरो को फैलानें से बचने हेतु आम अपील की गई है, इस अभियान का प्रारंभ आज दिनांक

23.08.2020 को नारायणपुर साप्ताहिक बाजार बखरूपारा से किया गया। थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर एवं स्टाफ के द्वारा ’’गोतियाल पुलिस’’ का पाम्पलेट बाजार में आये सब्जी, फल, राशन, मनिहारी, चिकन-मटन, बर्तन विक्रेताओं को तथा सामाग्री खरीदी करने वालों को देकर जागरूक किया गया। लोगों में इस अभियान के प्रति खासी रूचि देखनें को मिली और लोगों नें सभी संदेश अपनें घर, पड़ोस,ग्राम व शहर के लोगों में प्रचारित करनें का निश्चय भी किया। ’’गोतियाल पुलिस’’ कार्यक्रम के अंतर्गत नारायणपुर पुलिस के द्वारा कोरोना काल में संक्रमण को देखते हुये सामुहिक कार्यक्रम नही करते हुये शहर के विभिन्न वार्डों में घर-घर सबके द्वार पहुचकर लोगों को पाम्पलेट वितरण कर जागरूक किया जायेगा।आज के परिवेश में मोबाईल फोन, सोशल मीडिया, आनलाईन ठगी एवं अन्य माध्यम से ठगी, धोखाधड़ी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग द्वारा थाना प्रभारियों को अपनें अपनें क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलानें हेतु निर्देश दिया गया हैं। जो भविष्य में समाज के लोगों के लिये लाभकारी एवं हितकर सिद्ध होगा।
” पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग लोगों को जागरूक एवं सतर्क रखने के उद्देश्य से गोतियाल पुलिस निया पुलिस निया नार कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है ।थाना प्रभारियो को अपने अपने क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है ।”