जहां पहले आती थी बारूद की महक अब वहां महकेगी शिक्षा की खुशबू – रेखचंद जैन

0
134

अति संवेदनशील कोलेंग में विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने किया 73.19 लाख रुपए के आश्रम भवन एवं पोटा केबिन का भूमिपूजन |

जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के अति संवेदनशील और नक्सली प्रभावित कोलेंग क्षेत्र जो कभी नक्सलियों का गढ़ हुआ करता था प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की संवेदनशीलता से अब वहां शिक्षा की खुशबू फैलेगी |

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज विशेष केंद्रीय सहायता योजना के अंतर्गत 25.54 लाख की लागत से पोटा केबिन एवं आदिम जाति विकास विभाग के 47.65 लाख रुपए की लागत से बनने वाले आश्रम भवन का भूमिपूजन किया |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारी सरकार प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की संवेदनशीलता एवं मार्गदर्शन में अति संवेदनशील एवं नक्सली इलाके के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और इसी कड़ी में आज अति संवेदनशील नक्सली प्रभावित इलाके में शिक्षा की अलख जगाने के लिए 73.19 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पोटा केबिन एवं आश्रम भवन का भूमिपूजन कर रहे हैं जिससे इस संवेदनशील इलाके के बच्चों को शिक्षा के समान अवसर उपलब्ध होंगे उन्होंने कहा की अवसरों की कमी के कारण इस क्षेत्र के बच्चे मुख्यधारा से दूर हो रहे थे जिन्हें मुख्यधारा में जोड़ने के लिए हमारी सरकार लगातार कार्य कर रही है और शिक्षा, स्वास्थ एवं मूलभूत सुविधाओं की पहुंच इन इलाकों में लगातार बढ़ाया जा रहा है |

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

उन्होंने कहा की हमारी सरकार अंदरूनी से अंदरूनी क्षेत्र के समान विकास के लिए कृत संकल्पित है और इस दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है विगत 15 सालों के भाजपा के शासन काल में इन क्षेत्रों का विकास रुक गया था जिसे हमारी सरकार ने विगत ढ़ाई साल में आगे बढ़ाने तथा मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस महामंत्री हेमु उपाध्याय ब्लाक अध्यक्ष नीलू राम बघेल जनपद सदस्य सोनमती सरपंच सोनादेई कोलेंग सरपंच कंदनार सुखदेई पुजारी लालू कोटवार दुर्जन लालाराम सोमारू भुजंग आशिक साल सिंग मंगड़ू मानु राम सीईओ दरभा कौशल तेंदुलकर सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे |