- भाजपा सोशल मीडिया सेल सदस्य शर्मा की प्रतिक्रिया
जगदलपुर लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वरा पेश मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट का प्रदेश भाजपा सोशल मीडिया सेल के सदस्य तेजपाल शर्मा ने स्वागत करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के दूरदर्शी नेतृत्व एवं सबका साथ सबका विकास के लक्ष्य को समर्पित यह बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला है। यह गांव, गरीब, किसान को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बजट है।
तेजपाल शर्मा ने कहा है कि बजट में युवाओं को रोजगार देने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए किए गए प्रावधानों से युवाओं में एक नया आत्मविश्वास पैदा होगा। तेजपाल शर्मा ने कहा है कि सरकार ने युवाओं को रोजगार मुहैया कराने पर खास फोकस रखा है। वित्त मंत्री ने युवाओं को रोजगार देने के लिए अपने पिटारे से कई घोषणाएं की हैं। युवाओं को टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप दी जाएगी। साथ ही 5 हजार रुपए के मासिक भत्ता के साथ 12 महीने की प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का ऐलान किया गया है। इसके अलावा बजट में निर्मला सीतारमण ने 2024-25 में हर साल 25 हजार छात्रों की मदद के लिए मॉडल कौशल ऋण योजना में संशोधन का प्रस्ताव किया है। इससे रोजगार सृजन होगा साथ ही करोड़ों युवाओं को रोजगार मिलेंगे।