क्षेत्रीय प्रशिक्षण भवन बस्तर कोलियापारा पहुंचकर तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

0
132

बस्तर विधायक बविप्रा अध्यक्ष लखेश्वर बघेल द्वारा किया गया। बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल जी ने एक महत्वपूर्ण बातें बताई और कहा की पहला, निर्भय बनो दूसरा आत्मविश्वासी बनें तथा तीसरा अपने शब्दों पर विश्वास करें स्वामी विवेकानंद से जुड़े एक प्रसंग की चर्चा करते हुए भाईया-बहनों को निडर होने की महत्ता समझाई । बस्तर विधायक ने कहा की स्वामी विवेकानंद एक ऐसी महान विभूति थे, जिन्होंने अपने प्रेरणादायक विचारों और उत्कृष्ट कार्यों से लोगों के जीवन को नई दिशा प्रदान की उन्होंने अल्प जीवनकाल में ही मानव समाज को अपने ज्ञानकोष से समृद्ध किया उनका मानना था कि युवा देश के वर्तमान हैं तो अतीत और भविष्य के बीच सेतु भी युवाओं की आंखों में भविष्य के इंद्रधनुषी स्वप्न होते हैं आवश्यकता है तो मात्र उन्हें सही मार्गदर्शन देने की, ताकि वे स्वयं को, समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकें ।

नगर पंचायत बस्तर करलाकोंटा में माता हिंगलाजिन की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की तातपश्चात माता हिंगलाजिन प्रांगण में नवनिर्मित बाउंड्रीवाल का लोकार्पण कर सुखद एवं शुभकामनायें प्रेषित कर दर्शनार्थियों को उचित व्यवस्थापक करने की आग्रह करते हुए बधाई दी। ग्राम पंचायत चोलनार में शिवलिंग स्थापना में सम्मिलित होकर पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की । जिसमें मौजूद रहे दिलीप सेंगर, रमेश माधवानी,गणेश बघेल, आशीष मिश्रा, शोभा मारकंडे,अंकित सिंह,जीवनाथ ठाकुर, रियाज खान,नारायण कश्यप,बैद्यनाथ मौर्य,नरसिंह नागेश,राम्या राम, सुखदेव कश्यप, पिंटू यादव,पुजारी धनसिंह, धीरनाथ, जदु राम, तुला, मंगलू,CEO जयभान सिंह राठौर, CMO कृष्णा राव,राजेश कुमार एवं ग्रामवासी व समस्त कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।