दल्ली राजहरा – रैन बसेरा को क्वारेंटाइन सेंटर बनाने से लोगों के मन में आक्रोश प्रशासन की संवेदनहीनता का परिचय दिया, करोना पॉजिटिव मिलने के बाद रैन बसेरा को खाली करने की मांग जनता के द्वारा की जा रही है भीड़-भाड़ इलाके से दूर क्वारेंटाइन सेंटर बनाने की मांग लोगों ने की है| एक ओर पुलिस प्रशासन के लोग दिन-रात लोगों की सुरक्षा में जुटे हुए हैं जिसका नागरिकों द्वारा सम्मान किया जा रहा है किंतु छोटी सी चूक दल्ली राजहरा को कोरोना हॉट पर हॉटस्पॉट बना देगी इसकी सजा शहरवासियों को भुगतना पड़ेगा बिना विचार के रैन बसेरा जैसी जगह को क्वारेंटाइन सेंटर बनाना जिसमें कि ना ही बाउंड्री वाल है है ना ही उचित सुविधा एवं आसपास सदैव आवागमन बना रहता है लोगों के घरों से 50 मीटर की दूरी भी नहीं है किसके आदेश से क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है इसकी जांच की जानी चाहिए |
दल्ली राजहरा के दूसरे वार्ड के लोगों में भी दहशत बन गया है कि लोग स्वयं ही बास बल्ली एवं झाड़ी से अपने वार्ड को सील कर ने में लग गए है जिससे बीमार एवम अन्य जरूरी काम मे जाने वाले लोगो को असुविधा हो रही है एवं विवाद की स्थिति बन रही हैं |