परीक्षा दे रहे बच्चों पर गिरा स्कूल की छत का प्लास्टर

0
31
  • मिडिल स्कूल के 6 विद्यार्थी हुए मामूली रूप से घायल

कोंडागांव मिडिल स्कूल बनियागांव में परीक्षा देते बैठे बच्चों पर भवन की छत का प्लास्टर भरभरा कर गिर पड़ा। हादसे में कई बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। घायल बच्चों को उपचार के लिए प्राचार्य ने अपने वाहन से तत्काल जिला चिकित्सालय भेजा।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनियागांव की प्राचार्य ज्योति एक्का के मुताबिक विद्यालय में अर्ध वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। परीक्षा के दौरान कक्षा छठवीं, सातवीं और आठवीं के विद्यार्थियों को भवन के एक कमरे में बिठाया गया था। इसी बीच दोपहर करीब 1 बजे उसी कमरे की छत का प्लास्टर उखड़कर बच्चों पर आ गिरा। इससे 6 बच्चों को मामूली चोट आई है। उन्हें प्राचार्य की कार से कोंडागांव अस्पताल भेजकर उनका प्राथमिक उपचार कराया गया। सभी बच्चे स्वस्थ हैं। विद्यालय में कक्षा छठवीं से आठवीं तक कुल 182 बच्चे अध्यनरत हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस शाला भवन का निर्माण सन 2000 में हुआ था। इन 23 वर्षों में भवन की हालत खस्ता हो गई है। छत काफी कमजोर हो चली है। छत और दीवारों से सीपेज की समस्या बनी रहती है। आएदिन छत के किसी न किसी हिस्से का प्लास्टर गिरते रहता है। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि शाला भवन में कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने मिडिल और हायर सेकंडरी स्कूल के लिए नए भवन बनवाने की मांग की है।