किसानों के साथ अन्याय होने नहीं देंगे- केदार कश्यप

0
69

जगदलपुर…।भानपुरी भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन बाजार स्थल पर करन्दोला में प्रदेश कांग्रेस सरकार एवं स्थानीय विधायक चंदन कश्यप के खिलाफ किया गया।पूर्व मंत्री केदार कश्यप (प्रदेश प्रवक्ता भाजपा) ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार चल रही है किसानों को खेती करना कठिनाई भरा हुआ है,किसान को आत्महत्या की नोबत आ चुकी है। किसान खाद-बीज के लिए सहकारी समितियों में मारा-मारा फिर रहा है किसान को कहा जाता है कि खाद ऊपर से नहीं भेजा जाता है मजबूरन किसान व्यापारियों से महंगे दामों में खरीदी कर खेती कर रहा है।किसान लाचार है किया करें ना करे, क्योंकि बस कुछ दिन ही रहा गया है मानसून आने को किसान कब धान की बुआई करेगा । प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि स्थानीय विधायक का निवास सहकारी समिति मार्ग से ही होता है उनको नजर नही आता । कि किसान तपती धूम में खड़े होकर खाद – बीज के लिए चक्कर काट रहे हैं कितनी बड़ी विडंबना की बात है की स्थानीय विधायक बड़ी -बड़ी बात करते है लेकिन किसान के लिए खाद – बीज समय पर उपलब्ध नही करा पा रहे हैं। आज हम इस मंच से ऐलान करते हैं यदि सप्ताह भर के भीतर खाद -बीज उपलब्ध नही कराये तो हम किसानों के साथ चक्काजाम करेंगे,उग्र आंदोलन करेंगे। महामहिम राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी बस्तर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन ।

इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी ,जिला पंचायत सदस्य निर्देश दीवान ,मंडल अध्यक्ष संतोष बघेल ,जनपद सदस्य भूषण गुप्ता जी,किसान मोर्चा अध्यक्ष फ़क़ीर कश्यप , महामंत्री महेश कश्यप , किसान सिजरलाल दीवान जी,रघुनाथ कश्यप ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर संपत मौर्य ,राजेश सागर,महेंद्र पांडे ,पूरन नेताम ,भालमन कश्यप जी,मुरलीधर,श्रीराम कश्यप जी,जयराम, मनधर,लथु,सुनील कश्यप,संपत कश्यप,गणेश सेठिया, दीपक गुप्ता,खितेश मौर्य, सेख सिराजु,लछिनधर,तुलसु राम कश्यप,चेरंगा बघेल, गोबर नाईक, लखमू, खुलेश्वर कश्यप,गौरव कश्यप,लच्छिन ,हरबन्धु बघेल,रामप्रसाद मौर्य, घनश्याम पाणिग्राही,लक्ष्मी सिन्हा, जदू ,खगेश्वर , दिनेश ,दयमन भाजपा मंडल के समस्त कार्यकर्ता एवं किसान मौजूद रहे।