आज रविवार को शहर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तहसीलदार, नगर पुलिस एवं नगरपालिका दल्लीराजहरा की संयुक्त टीम ने बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए चौक चौराहे पर बिना मास्क पहने लोगों के चालान काटे | इसके साथ ही राजहरा व्यापारी संघ के महामंत्री क्रांति जैन द्वारा मास्क न पहनने वालों को मुफ्त में मास्क बांटे | इस कार्यवाही में तहसीलदार नेहा ध्रुव, थाना प्रभारी टी.एस पट्टावी एवम टीम राकेश पाठक, बुद्धिमान सिंग, विपिन बेहरा एवम नगर पालिका की टीम शामिल रहे |

जिले में कोरोना पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या में लगातार वृद्धि होने के कारण लॉकडाउन जैसी स्थिति निर्मित होने में समय नहीं लगेगा | कोरोना के मिल रहे मामलों के बाद भी लोग नहीं चेत रहे हैं और बेफिक्र होकर घूम रहे हैं।

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home


