छत्तीसगढ़ राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री व बालोद जिलों के तीनों विधायक औऱ कलेक्टर की निष्क्रियता पर लगाया गंभीर आरोप – विक्रम ध्रुवे

0
743

दल्ली राजहरा/डौंडी

अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे के नेतृत्व में आज दिनांक 11/02/22 को दल्ली राजहरा में महिला एवं बाल विकास मंत्री व क्षेत्र के विधायिका को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि आपके विधानसभा क्षेत्र के 7 पीड़ित परिवार व बालोद जिला के 13 पीड़ित परिवारों को 4 लाख रुपए मुआवजा प्राकृतिक आपदा योजना से पीड़ित परिवारों को दीया जाना था लेकिन आज मृत होने उपरांत 3 साल बाद भी मृत परिवार वालों को प्राकृतिक दुर्घटना से मृत्यु हुए परिवारों को सहायता अनुदान राशि प्रदान नहीं किया गया है। जिसकी निंदा विक्रम ध्रुवे ने कड़ी शब्दों में की है।

बालोद जिले के आदेश क्रमांक 3314/रा.ले/न.क्र.29/2021 बालोद दिनांक 04.06.2021 के तहत प्राकृतिक आपदा नैसर्गिक विपत्तियों के कारण मृत्य व्यक्ति के परिवार को आर्थिक सहायता अनुदान हेतु जिले अंतर्गत कुल 13 प्राकृतिक दुर्घटना से मृत्यु हुए परिवारों को सहायता अनुदान राशि प्रदान किए जाने हेतु आदेश सूची जारी हुआ था जिसमें 2018 से 2020 के मध्य व्यक्तियों के प्राकृतिक दुर्घटना में मृत्यु हुई थी जो निम्नानुसार है

1) श्री माखन यादव( चिखलाकसा, डौंडी)

2) श्री रूद्र कुमार ( साकरि गुंडरदेही)

3) श्री दानेश्वर साहू( सूर्या,गुरुर)

4) श्री सुखनंदन ( सूर्या ,गुरुर)

5) श्री रेयांश साहू ( मिर्रीटोला गुरुर)

6) श्री लोकेश्वर ( कोचेरा गुरुर)

7) श्रीमती संगीता बाई( गुदूम डौंडी)

8) श्रीमती कविता गौर ( चिखली डौंडी)

9) श्री मूलचंद (गहिरा डौंडीलोहारा)

10) श्रीमती खीतेश्वरी सिन्हा (मुजगहन डौंडीलोहारा)

11) श्रीमती टिकेश्वरी (भंडेरा डौंडीलोहारा)

12) श्रीमती अंजू मसिया (भीमा टोला डौंडीलोहारा)

13) श्रीमती परमिला साहू (मथेना डौंडी)

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

उपरोक्त अनुसार मृतकों में परिवार के मुखिया भी शामिल हैं किंतु दुर्घटना से आज दिनांक 11/02/2022 तक मृतकों के परिवारों को सहायता राशि की सूची जारी होने के लगभग 3 वर्षों के पश्चात भी किसी प्रकार की सहायता अनुदान राशि प्रदान नहीं हुई जबकि हमारे मुख्यमंत्री जी अन्य राज्यों में 50-50 लाख की राशि की घोषणा कर छत्तीसगढ़ से बाहरी राज्यों में घोषणा अनुसार राशि बांट रहे हैं महोदय जी से निवेदन है मृतकों के परिवार वालों को 15 दिवस के भीतर सहायता राशि प्रदान नहीं किए जाने पर अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिले में कांग्रेस के मंत्री व जिला कलेक्टर के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी देती है जिसकी संपूर्ण जवाबदारी कांग्रेस सरकार मंत्री व कलेक्टर की होगी।

This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa01.jpg

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष भिखी मसिया चिखलाकसा उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम पार्षदगण विमला जैन,तिहारु राम,आर्य कुंती देवांगन,संगीता साहू,वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता विजय डड़सेना लीला पाथोड़े भाजयुमो डौंडी मंडल उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता व आदि भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।