मासूम से बेरहमी दिखाने वाले आरक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बालोद में पदस्थ आरोपी पुलिसकर्मी अविनाश राय को भिलाई पावर हाउस में एक होटल से गिरफ्तार किया गया है।

0
1034

बालोद–मासूम से बेरहमी दिखाने वाले आरक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बालोद में पदस्थ आरोपी पुलिसकर्मी अविनाश राय को भिलाई पावर हाउस में एक होटल से गिरफ्तार किया गया है। जिसे बालोद थाने में पूछताछ कर न्यायालय में पेश किया गया।बता दें कि बालोद में पदस्थ आरक्षक अविनाश राय ने डेढ़ साल की मासूम को 50 बार सिगरेट से दागा

This image has an empty alt attribute; its file name is image-25.png

था। जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मी उधार के पैसे वसूलने गया था। आरक्षक अविनाश राय नशे में धुत था, इस दौरान उसने डेढ़ साल की मासूम को कई बार सिगरेट से दागा। मासूम बच्ची की मां ने पुलिस थाना बालोद में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरक्षक अविनाश राय का हाल ही में बालोद से दुर्ग रक्षित केंद्र ट्रांसफर हुआ था। आरक्षक ग्राम सिवनी में किराए के मकान में रह रहा था ।दरअसल नशे में धुत पुलिसकर्मी ने अपने मकान मालकिन की डेढ़ साल की बेटी की इसलिए बेरहमी से पिटाई करने के साथ सिगरेट से जला दिया,

This image has an empty alt attribute; its file name is image-15.png

क्योंकि वह उसको पापा नहीं कह रही थी. बच्ची की मां उसे जख्मी हालत में लेकर बालोद थाने पहुंची और आरोपी पुलिस कर्मी अविनाश राय के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।मामले में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के सदस्य यशवंत जैन ने भी बालोद और दुर्ग के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर पुलिस कर्मी को बर्खास्त करने की मांग के साथ-साथ धारा भी बढ़ाने की बात की कही थी. उन्होंने इस मामले में जुवेनाइल जस्टिस की धारा 375 भी लगाने की बात कही

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

है.बच्ची की मां ने बताया था कि दुर्ग रक्षित केंद्र में दबादला से पहले रक्षित केन्द्र बालोद में पदस्थापना के दौरान आरक्षक अविनाश राय मेरे मकान में किराए से रहा करता था. उसने उधारी दे रखी थी, जिसकी वसूली के लिए वह 24 अक्टूबर को मेरे घर में आकर रुका हुआ था. 29 अक्टूबर को रात में बच्ची को मेरे को पापा बोलने के लिए दबाव डालने लगा. बच्ची ने जब पापा नहीं बोला तो गंदी गाली देते हुए बच्ची का चेहरा, पेट, पीठ और हाथ को सिगरेट से जला

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png

दिया था।बच्ची की मां ने बताया कि आरोपी को समझाने की कोशिश पर वह उसी को गाली देते हुए मारपीट करने लगा. मारपीट की वजह से उसके भी शरीर में भुजा, पीठ, घुटना में दर्द हो रहा है. घटना को आस-पास के लोगों ने देखा और सुना है. मामले की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की थी।