सांसद दीपक बैज की निधि से दर्जनों गांवों में होंगे विकास कार्य

0
61
  • सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत आधा करोड़ की मंजूरी
  • सड़क, भवन, सीसी रोड, पुलिया निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति

बस्तर सांसद दीपक बैज की निधि से बस्तर लोकसभा क्षेत्र के गांवों में लगभग आधा करोड़ रु. के विकास कार्य कराए जाएंगे। इन कार्यों में सीसी रोड, सड़क, पुलिया, सांस्कृतिक भवन निर्माण आदि शामिल हैं। सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत बस्तर के सांसद दीपक बैज के संसदीय क्षेत्र में विकास कार्य हेतु 48 लाख 5 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर चंदन कुमार द्वारा दी गई है।सांसद की निधि से विकासखंड लोहंडीगुड़ा की ग्राम पंचायत कुम्हली में कुम्हली से नदी तट तक 1050 मीटर सड़क उन्नयन कार्य हेतु 2 लाख 58 हजार रूपए, ग्राम पंचायत तारागांव ने पंडरू घर मार्ग पर 100 मीटर सीसी रोड निर्माण हेतु 3 लाख 73 हजार रूपए, पंचायत भवन मार्ग पर 100 मीटर लंबी सीसी रोड निर्माण के लिए 3 लाख 73 हजार रूपए, विकासखंड जगदलपुर की ग्राम पंचायत कालीपुर के कालीपुर हल्बापारा में सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य हेतु 9 लाख 85 हजार रूपए, ग्राम पंचायत जमावाड़ा के कुमापारा में मिलकू घर से मधु घर तक 200 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु 6 लाख 22 हजार रूपए, ग्राम पंचायत माड़पाल में सांस्कृतिक शेड निर्माण कार्य हेतु 4 लाख 90 हजार रूपए, विकासखंड बास्तानार की ग्राम पंचायत साडरा बोदेनार में मंगडू घर से बुधराम घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 5 लाख 32 हजार रूपए, ग्राम पंचायत छोटे किलेपाल के ग्राम अदवाल पटेल पारा मार्ग पर पुलिया निर्माण कार्य के लिए 3 लाख 79 हजार रूपए, विकासखंड बस्तर की ग्राम पंचायत मुंडागांव में सांस्कृतिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रूपए और ग्राम पंचायत बड़े आमाबाल के धवड़ागुड़ा पारा में चबूतरा सह शेड निर्माण कार्य के लिए 2 लाख 93 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। इन कार्यों की क्रियान्वयन एजेंसी का दायित्व संबंधित क्षेत्र की जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिया गया है।