बोधघाट पुलिस की त्वरित कार्यवाही से फर्जी समिति का हुआ खुलासा
जगदलपुर – महिला समिति के माध्यम से जरूरतमंदों को प्रति माह एक निश्चित राशि दिलाने का वादा कर नयापारा आड़ावाल निवासी सेफाली राय द्वारा करीब दर्जनों लोगों से करीब 65 लाख 23 हजार रूपये अपने पास जमा कराये। लेकिन वादा अनुसार इन समिति के सदस्यों को उनकी राशि समय पर वापस नहीं करने एवं मांगने पर गाली-गलौच एवं धमकी देने और पैसा वापस करने से मुकर जाने पर पीडि़त समिति सदस्य मोहम्मद इशरार कुरैशी निवासी राजापारा आड़ावाल की शिकायत पर थाना बोधघाट ने कार्यवाही करते हुए सेफाली राय एवं उनके साथ षड़यंत्र में शामिल दीलिप राय, अमन राय एवं अंकित राय को आईपीसी की धारा 420, 406, 120 बी के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। बोधघाट थाना से मिली जानकारी के अनुसार सेफाली राय द्वारा एक समिति गठित कर लोगों को
प्रलोभन दिया गया कि प्रति माह राशि जमा करने पर तुम्हे हर माह 10 से 55 हजार रूपये की आवक होगी। सेफाली राय द्वारा दिए गए जानकारी के आधार पर दर्जनों लोगों ने जिसमें सपना राय द्वारा 12 लाख 66 हजार 466 रूपए, सुनिता जैन द्वारा 3 लाख 86 हजार, श्रीमती रेखा ठाकुर द्वारा 6 लाख 33 हजार 850 रूपए इसी प्रकार कुल 12 लोगों ने करीब 65 लाख 23 हजार 741 रूपए जमा किए। लेकिन निश्चित अवधि बीत जाने के बाद भी समिति संचालक सेफाली राय द्वारा इन समिति सदस्यों को इनकी राशि वापस नहीं की गई। बार-बार पैसा मांगने के बावजूद राशि वापस नहीं देने एवं सेफाली राय के साथ दीलिप राय, अमन राय, अंकित राय के द्वारा समिति सदस्यों को पैसा नहीं देने एवं जान से मारने की धमकी देने के बाद मजबूर होकर इन सभी लोगों ने बोधघाट थाने में इस मामले से संबंधित रिपोर्ट दर्ज कराई मामले की गंभीरता को देखते हुए बोधघाट पुलिस ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है एवं कार्यवाही करते हुए आरोपी सेफाली राय सहित बाकी लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।