HDFC BANK PARIVARTAN व वृत्ति संस्था द्वारा डौंडी ब्लॉक के 5 गाँव लिमाऊडीह , ठेमाबुज़ुर्ग, सिंघोला ,पेवारी, मड़ियाकट्टा में सोलर वाटर ड्रिंकिंग यूनिट गाँव मे लगया गया सोलर ड्रिंकिंग वाटर यूनिट देने का मुख्य उद्देश्य है कि गर्मी के दिनों में पीने के पानी की बहुत समस्या इन गाँव मे होती थी गांव के लोगो को पीने के पानी के दर दर भटकना पड़ता था और गर्मी के दिनों में लाइट जाने के कारण पानी समय पर उपलब्ध नही हो पाता है इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखा कर संस्था द्वारा इन गाँव मे 5 यूनिट सोलर ड्रिंकिंग वाटर यूनिट बैठाया गया है इसे गांव में उत्साह का माहौल है गाँव के लोगो का कहना है कि इस वाटर यूनिट के लग जाने से गांव में पानी की समस्या कुछ हद तक दूर हो जाएगी। इस प्रकार सरपंच व ग्रामवासियो ने HDFC PARIVARTAN BANK व VRUTTI संस्था को धन्यवाद किया । जिसमें मुख्य रूप से वृत्ति संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर न दास जी , एग्रीकल्चर विशेषज्ञ राहुल राजपूत जी, एग्रीबिजनेस मैनेजर स्वाधीन स्वाई जी,MIS प्रवीण साहू जी, व विलेज कॉर्डिनेटर गोमती नगवंशी,खिलेंद्र, उषा बघेल, डॉली कचलामे, नीता रावते,देवेंद्र पटेल व किसान भाई बहन उपस्थित थे।
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें