- 24 घंटे में दूसरी सड़क दुर्घटना मानपुर चौक से और अरमुरकसा के बीच
Big breaking दल्ली राजहरा से अरमुरकसा मार्ग पर मानपुर चौक डायवर्सन रोड के पास मोटरसाइकिल सवार एवं स्कूटी चालक के बीच टक्कर स्कूटी चालक को गंभीर चोट आई।
कल रात घटना की बाद 24 घंटे के भीतर दूसरी बड़ी सड़क दुर्घटना घटना मानपुर दल्ली राजहरा डाइवर्सन के पास अंधेरे की वजह से नेशनल हाईवे क्रमांक 930 में दुर्घटना घटी मानपुर से आने वाली गाड़ी है दल्ली राजहरा से आने वाली गाड़ियों में अक्सर संदेह हो जाता है।
विभाग द्वारा नहीं लाइट की व्यवस्था की गई है नाहि रेडियम का कोई बोर्ड लगा है छोटा सा बोर्ड लगाकर अपनी दायित्व से इतिश्री कर ली है लाइट के अभाव में डायवर्सन अक्सर दुर्घटना का कारण बन रहा है।
*कई बार दल्ली राजहरा की ओर आने वाले यात्री मानपुर की ओर चले जाते हैं ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत के बाद भी विभाग के द्वारा कोई भी सकारात्मक प्रयास नहीं किया गया है। आज की घटना भी इसी का परिणाम है।
बताया जा रहा है कि अरमुरकसा निवासी गुड्डू आपने रिश्तेदार छगन के साथ दल्ली राजहरा से अरमुरकसा अपने निवास की ओर जा रहा था मानपुर की ओर से आ रही मोटरसाइकिल की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया घायल छगन खैरागढ़ निवासी है बताया जा रहा है वह अपने रिश्तेदार के यहां अरमुरकसा आया हुआ था उसे गंभीर चोट आई है वही साथ में पिछे बैठे गुड्डू को मामूली चोट आई है।
लगातार आसपास के लोगों के द्वारा एंबुलेंस के लिए 108 पर फोन लगाने के बावजूद भी कोई फोन रिसीव नहीं किया गया तथा आनंद फाइनल में थाने में सूचना की गई तथा थाना प्रभारी थूल सिंह पट्टावी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे तथा पिकअप के माध्यम से घायल को अस्पताल भेजा गया।