पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही करते दो शराब कोचियो को किया गिरफ्तार

0
666

 

•  जुमला 357 पौवा देशी प्लेन शराब (64.26 बल्क लीटर) जप्त |

आगामी विधानसभा चुनाव एवं कानून व्यवस्था को देखते हुए  पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद  जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक, जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा राजेश बागडे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डौण्डी निरीक्षक सुनील तिर्की सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक जोगेन्द्र साहू के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित किया गया।

 

थाना डौण्डी क्षेत्रान्तार्गत जुर्म जरायम पतासाजी पेट्रोलिग दौरान मुखबीर से सूचना मिला की 1) आरोपी जगत राम निर्मलकर पिता जोहन राम निर्मलकर उम्र 38 वर्ष पता किशनपुरी हाल डौण्डी थाना डौण्डी जिला बालोद के द्वारा भोलेश्वर ढाबा के पीछें अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब रखकर बिकी कर रहा है कि सूचना पर मौके पर थाना डौण्डी के स्टाफ के द्वारा जाकर रेड कार्यवाही किया जिसके कब्जे से एक प्लास्टिक बोरी में रखे 40 पौवा देशी प्लेन शराब 7.200 बल्क लीटर कीमती 3200 रू. एवं बिकी रकम 200 रू. को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। बाद थाना डौण्डी में आरोपी के विरूध्द अपराध क. 197 / 23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है। एवं 2) 1) आरोपी बिरेन्द्र जैन उर्फ दाढी पिता सुखराज जैन उम्र 58 वर्ष साकिन मेन रोड जवाहर पारा डौण्डी थाना डौण्डी जिला बालोद के द्वारा अपने दुकान के बगल खाली जगह डौण्डी में अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब रखकर बिकी कर रहा है कि सूचना पर मौके पर थाना डौण्डी के स्टाफ के द्वारा जाकर रेड कार्यवाही किया जिसके कब्जे से चार प्लास्टिक बोरी में रखे 317 पौवा देशी प्लेन शराब 57.060 बल्क लीटर कीमती 25360.00 रू. एवं बिकी रकम 200 रू. को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। बाद थाना डौण्डी में आरोपी के विरूध्द अपराध क. 198 / 23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है। उक्त दोनों आरोपीयों को माननीय न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।

प्रकरण के कार्यवाही में थाना प्रभारी डौण्डी निरीक्षक सुनील तिर्की, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक जोगेन्द्र साहू सउनि दुर्जन लाल रावटे, प्रआर. सुनील मण्डावी, प्रआर. विष्णु तारम, आरक्षक जसंवत नेताम, युगल किशोर लोहले, टेमन राणा खिलावन सिन्हा, शमनेश साहू की सराहनीय भूमिका रही।