अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, बस के उड़े परखच्चे

0
327

किरंदुल। एआरएमटी ट्रेवल्स की बस में यात्रा कर रहे यात्री उस वक्त बाल-बाल बच गए, जब किरंदुल से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर बस अनियंत्रित होकर पेड़ जा टकराई और तेज गति की वजह से पलट गई। मिली जानकारी के अनुसार, एआरएमटी ट्रेवल्स की यात्री बस सीजी 17 एफ 9195 सुबह करीब 9 बजे किरंदुल बस स्टैंड से सवारी लेकर सुकमा के लिए रवाना हुई थी। यह बस किरंदुल से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर मोड़ के पास बस

अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई तथा पलट गई। इस हादसे में सभी बस यात्री सुरक्षित है लेकिन बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे की जानकारी देते हुए बस चालक साहू ने बताया कि बस अचानक अनियंत्रित हुई और पलट गई उसे कुछ समझ नहीं आया। वही, किरंदुल थाना प्रभारी डीके बरवा ने कहा कि बस संचालन के समय चालक का जूता क्लच में फंस गया और स्टेरिंग सीधा हो गया, जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई। हादसे में किसी भी प्रकार के कोई हताहत की खबर नहीं है।