- “एक राष्ट्र -एक चुनाव” का उद्देश्य लोकसभा एवं राज्यों के विधानसभाओं के चुनाव को एक साथ करना जिससे समय, संसाधन, प्रशासनिक खर्चों की बचत हो सके -अभिषेक सिंह
बालोद एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर भाजपा जिला बालोद की बैठक जिला कार्यालय में रखी गई जिसके मुख्य वक्ता अभिषेक सिंह पूर्व सांसद राजनांदगांव ने इस विषय को लेकर संगठन के विजन को रखा इस बैठक में जिले के वरिष्ठ नेता जिला ,पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष ,जिला पंचायत, नगर पालिका ,नगर पंचायत, जनपद पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष पार्षद सदस्य व जनपद सदस्यों की उपस्थिति में अभिषेक सिंह ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव एक क्रांतिकारी कदम है जो भारत के लोकतंत्र को और अधिक मजबूत पारदर्शी और कुशल बना सकता है इससे न केवल सरकार के कार्यों में निरंतरता आएगी बल्कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता भी सुदृण होगी उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव का उद्देश्य लोकसभा और सभी राज्य विधानसभा के चुनाव को एक साथ आयोजित करना है ताकि समय संसाधन और प्रशासनिक खर्चों की बचत हो सके तथा देश के विकास कार्य में निरंतरता बनी रहे बार बार चुनाव कराने में भारी प्रशासनिक खर्च और साधनों की बर्बादी होती है एक साथ चुनाव से चुनावी खर्च में भारी कमी आएगी और सुरक्षा बलों ,शिक्षकों, प्रशासनिक अधिकारियों को बार-बार चुनावी ड्यूटी से मुक्त किया जा सके बार-बार लगने वाले आदर्श संहिता से कारण विकास परियोजना रुक जाती है एक साथ चुनाव होने से यह बाधा दूर होगी और सरकारी अपने विकास कार्यों को ध्यान केंद्रित कर सकेगी एक साथ चुनाव राजनीतिक स्थिरता को कम करने में मदद करेगी जिस नीति निर्माण में स्थिरता और दीर्घकालिक दृष्टिकोण सुनिश्चित होगा वही मतदाताओं में अधिक जागरूकता और उत्साह पैदा होगी जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ेगा लोकतंत्र को सशक्त किया जा सकता है चुनाव आयोग व राजनीतिक दलों को बार-बार चुनाव प्रचार के लिए भारी धनराशि खर्च करनी पड़ती है एक साथ चुनाव होने से चुनावी खर्चों में कटौती होगी जिससे धन का अधिक सदुपयोग हो सकेगा उन्होंने अपने संबोधन में चुनाव के रोचक घटनाओं एवं अनुभवों के आधार पर हास परिहास के मध्य अपनी बातें रखते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में 1.35 लाख करोड़ था चुनावी खर्च जो 2019 की लोकसभा चुनाव में 60,000 करोड़ से दुगना है आने वाले समय में बढ़ती जनसंख्या के साथ यह खर्च बढ़ता ही जाएगा एक राष्ट्र एक चुनाव वह समाधान है जो सरकारी संसाधनों को बेवजह होते खर्चे पर लगाम लगाकर राष्ट्रहित में उसका प्रभाव उपयोग सुनिश्चित करेगा एक समय में सभी चुनाव होने पर 4.30 लाख करोड़ की बचत होगी जो कि देश की जीडीपी के 1.5% के बराबर है एक चुनाव होने से धन की बचत से देश के विकास के नए अध्याय लिखे जा सकते हैं
बैठक की प्रस्तावना एवं स्वागत संबोधन में जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख ने प्रदेश नेतृत्व द्वारा मिले कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से अपनी बातें रखी उन्होंने कहा कि 2047 तक मोदी जी के संकल्प विकसित भारत में यह कदम मिल का पत्थर साबित होगा उन्होंने संगठन में चल रहे समस्त कार्यक्रमों को विस्तार से रखा साथ ही समीक्षात्मक रूप से सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रमों को आम जनता से मिल रहे समर्थन के साथ राष्ट्रीय हित में अधिक मेहत से कार्य करने को कहा
वरिष्ठ नेता यशवंत जैन ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन की अवधारणा को सरकारी संसाधनों के अपव्य रोक संसाधनों से राष्ट्र का विकास संभव है कांग्रेस इसका विरोध कर रही है जो समझ से परे है पूरा देश इस बात का साक्षी है कि आजादी के बाद 15 वर्षों तक पूरा देश में एक साथ चुनाव होते थे कांग्रेस की शंका छोटे दल समाप्त होने को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस की नाकामियों से छोटे और क्षेत्रीय दल खड़े हुए हैं वे अपने-अपने स्तर पर राजनीतिक समर्थ के अनुसार राज्य और राष्ट्र के निर्माण में बड़े भागीदारी निभाई है कार्यकर्ताओं से कहा कि इसके लिए जन जागरण की आवश्यकता है चर्चाएं चल रही है जो सुधार के सकारात्मक सुझाव प्रस्तुत करके एक अच्छी अवधारणा फिर स्थापित करनी है इसके लिए जन समुदाय तक हमें अपने सकारात्मक राजनीतिक सोच के साथ राष्ट्र हित में सोचना चाहिए
कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला भाजपा महामंत्री राकेश यादव ने अंबेडकर जयंती को लेकर पखवाड़े भर के कार्यक्रमों की जानकारी दी एवं आगामी दिनों के करणी बिंदु पर प्रकाश डालें जनप्रतिनिधियों की ओर से नगर पंचायत अध्यक्ष गुंडरदेही प्रमोद जैन एवं नगर पालिका बालोद उपाध्यक्ष कमलेश सोनी ने अपनी बातें रखी बैठक का आभार प्रदर्शन वन नेशन वन इलेक्शन कार्यक्रम के जिला संयोजक राकेश द्विवेदी ने किया इस अवसर पर पवन साहू, कृष्णकांत पवार ,यज्ञ दत्त शर्मा ,वीरेंद्र साहू ,प्रीतम साहू, अभिषेक शुक्ला, लेखराम साहू, प्रतिभा चौधरी ,तारिणी पुष्पेंद्र चंद्राकर, देवेंद्र जायसवाल ,अनीता कुमेटि, ठाकुर रामचंद्राकार ,नरेश यदु, किशोरी साहू ,तोरण साहू, कृतिका साहू, जयेश ठाकुर, नरेश साहू, सरस्वती टिमरिया, दिनेश सिन्हा,अमित चोपड़ा ,रुपेश नायक, रामेश्वर साहू, कुलदीप साहू, अरुण साहू ,कुसुम शर्मा ,खेमलाल देवांगन, टुकेश्वर पांडे, आनंद शर्मा ,उत्तर धीरेंद्र ,प्रकाश , युवराज मारकंडे,सिन्हा, तेजराम साहू ,लक्ष्मी साहू, प्रभा नायक, मनोज दुबे ,पुरुषोत्तम चंद्राकर ,सूर्यकांत ठाकुर, नेहा उपाध्याय, ममता यादव, रेवती कुलियारा, ममता साहू ,भगवती उइके ,भुनेश्वरी चंद्राकर, भीखी मसीया, विमला सेन, कांतिबाई ,संध्या शर्मा, लीलाधर सिन्हा ,हेमलता, हेमपुष्पा साहू, वंदना साहू, किरण ताराम , धारा पंकज चौधरी, मीना साहू ,मंजू , गोमती रात्रे, श्याम यादव ,सुनीता मनहर, कांति साहू ,आशा पटेल, साधना सोरी, मोहन्तीन चोरका ,टिकेश्वरी साहू ,दुलारी देवांगन दमित बाई ,अमेरिका ठाकुर ,भुनेश्वरी ठाकुर ,रोहिणी साहू प्रीति बाला, कुंती सिंन्हा, रेखा बाई ,मालती निषाद ,मोनिका साहू ,तरुण कुमार ,निर्मल कुमार पटेल,प्रदीप रामटेक , तेजराम साहू, हेमंत साहू, अनूपी भुवार्य, चित्रलेखा, शोभित राम यादव , गोकुल ठाकुर ,प्रीतम यादव, उमेश्वरी साहू अश्वनी, ताम्रध्वज यादव, तारा देवी यादव सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।