बालोद। विगत दिनों 1-2 जिलों में बच्चा चोरी के शक की बुनियाद पर लोगों की पिटाई के मामले सामने आए है और फेक विडियों भी वायरल किए जा रहे है। पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र यादव ने नागरिकों से अपील कर कहा है कि बच्चा चोरी की अफवाहों पर कत्तई ध्यान न दें और ना ही किसी असहाय व्यक्ति के साथ मारपीट करें। यदि किसी व्यक्ति पर संदेह हो तो पुलिस को सूचित करें। कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं इंटरनेट मीडिया पर कोई भी किसी प्रकार की अफवाह न फैलाए।
हाथ में न लें कानून।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर ने बच्चा चोरी की फैल रही अफवाहों के सम्बन्ध में लोगो से अपील किया है कि दिगर जिले में बच्चा चोरी की अफवाह पर किसी व्यक्ति की पिटाई की गई। पुलिस इस बात को लेकर सतर्क दृष्टि बनाये हुए है, सभी से अनुरोध है कि बच्चा चोरी के शक में किसी महिला, पुरुष के साथ मारपीट, हिंसा न की जाए। कानून स्वयं आपने हाथ में न लें। इस सम्बंध में पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
समस्या पर पुलिस को दें सूचना।
पुलिस द्वारा कहा गया है कि ऐसी किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही उन्हें प्रसारित करें। बल्कि किसी भी तरह की समस्या होने पर उसी समय संबंधित थाना-चौकी प्रभारी अथवा पुलिस कन्ट्रोल रूम बालोद को सूचना दें। ताकि पुलिस के स्तर से पूरी छानबीन, पूछताछ कर स्थिति के अनुसार आवश्यक कार्यवाही की जा सकें।