नगरनार में आयोजित अंतर्राज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ में शामिल हुए प्रभारी मंत्री कवासी लखमा

0
95

ओपन चैलेंजर्स बस्तर फुटबॉल ट्राफी ( नाक आउट प्रतियोगिता ) नगरनार का शुभारंभ उधोग एवं वाणिज्य कर आबकारी मंत्री कवासी लखमा , विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन , इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा महापौर श्रीमती सफीरा साहू की गरिमामय उपस्थिति में हुआ

नगरनार क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के खेल मैदान के उन्नयन की मांग पर संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन ने प्रभारी मंत्री से अनुरोध किया जिसपर संवेदनशील प्रभारी मंत्री ने तत्काल अनुशंसा करने की बात कही

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री कवासी लखमा जी ने कहा की हमारी सरकार खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए कृत संकल्पित है ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढिया ओलंपिक का आयोजन ब्लाक स्तर से राज्य स्तर तक किया गया है राज्य में खेल विकास परिषद के माध्यम से खेलों के लिए आधारभूत संरचना का विकास किया जा रहा है

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं प्रभारी मंत्री कवासी लखमा जी के निर्देश पर खेल सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है जगदलपुर में सिटी ग्राउंड, गांधी मैदान ( हाथा ग्राउंड ) इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम,क्रिडा परिसर धरमपुरा ,हाकी मैदान पंडरीपानी जैसे खेल के अत्याधुनिक मैदान का निर्माण किया गया है हमारी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार कार्य कर रही है नगरनार क्षेत्र में प्रभावित पंचायतों को खेल सामग्री के लिए 1-1 लाख रुपए प्रदान की गई है इस अवसर पर प्रभारी मंत्री कवासी लखमा जी के साथ विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, वरिष्ठ पार्षद यशवर्धन राव, विक्रम सिंह डांगी, राजेश राय, कमलेश पाठक शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग,शंकर ठाकुर,सियाराम नाग,लैखन बघेल,धनुर्जय दास,रवि दास, घनश्याम महापात्र,बुधशन कश्यप, श्रीमती इन्दू बघेल समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।