- 13 दिसंबर को बस्तर आ रहे हैं गृहमंत्री अमित शाह
- आज रात अमित शाह से भेंट करेंगे विष्णु देव साय
–अर्जुन झा–
जगदलपुर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एकबार फिर बस्तर प्रवास पर आने वाले हैं। श्री शाह 13 दिसंबर को जगदलपुर आ सकते हैं। वहीं उनके बस्तर प्रवास से पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज शाम दिल्ली प्रस्थान करने वाले हैं। उनकी आज ही रात में अमित शाह से मुलाकात भी होने वाली है। नगरनार स्टील प्लांट के मसले के साथ ही मंत्रिमंडल के पुनर्गठन, निगम मंडलों व प्राधिकारणों में नियुक्तियों को लेकर श्री शाह और श्री साय के बीच चर्चा हो सकती है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ आगमन के पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के दिल्ली प्रस्थान करने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। राज्य के मंत्रिमंडल में नए विधायकों को जगह दी जाने, निगम, मंडलों, आयोगो और प्राधिकारणों में नियुक्तियों की अटकलों के बीच श्री साय के दिल्ली दौरे और अमित शाह से उनकी मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। इसे लेकर भाजपा के संस्थाओं में पद चाहने वाले नेताओं और मंत्री पद के दावेदार भाजपा विधायकों की धुकधुकी बढ़ गई है। 2 दिन पहले ही मुख्यमंत्री श्री साय राज्यपाल से भी भेंट कर चुके हैं। ये तमाम घटनाक्रम राज्य में कुछ बड़ा होने के संकेत दे रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 13 दिसंबर को बस्तर संभाग के दौरे पर आ रहे हैं। वे संभाग मुख्यालय जगदलपुर में रात्रि विश्राम करेंगे। नगरनार स्टील प्लांट को लेकर एनएमडीसी के कर्मचारियों सहित बस्तर जिला और बस्तर संभाग के जनता में गंभीर नाराजगी है।स्टील प्लांट के निजीकरण, मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की स्थापना अटकाए रखने और जगदलपुर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालन का मसला भी उलझा हुआ है। सरकारी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालन की जिम्मेदारी एनएमडीसी को दिए जाने के फैसले का यहां पुरजोर विरोध हो रहा है। समझा जा रहा है कि इन्ही तमाम मुद्दों पर शाह और साय की मुलाक़ात तथा अमित शाह का बस्तर प्रवास होने जा रहा है। नगरनार प्लांट के कथित निजीकरण, एनएमडीसी के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की स्थापना और जगदलपुर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालन को लेकर बस्तर व प्रदेश के बड़े भाजपा नेता जनता को जवाब नहीं दे पा रहे हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी बस्तर से ही हैं।