कुछ दिनों में कुछ थानेदार हो सकते हैं इधर से उधर

0
253

जगदलपुर। बस्तर जिला पुलिस अधीक्षक ने जिले के कुछ ऐसे थानेदार को इधर से उधर करने के अलावा उन्हें लाइन अटैच करने की भी बात कही, उन्होंने बताया कि डीजीपी के निर्देशा-नुसार प्रदेश के सभी थानों को आदर्श थाना के रूप में विकसित किया जाना है । इसी को आधार बनाकर जिले के समस्त थाने एवं पुलिस चौकी में पदस्थ थानेदार एवं प्रभारियों के कार्य की समीक्षा की जा रही है, क्योंकि डीजीपी के स्पष्ट निर्देश अनुसार जिस भी थानेदार के क्षेत्र में अवैध शराब बिकने व सट्टा संचालन की खबर के साथ अपराध गतिविधियों की सूचना मिलेगी तो उसे तत्काल हटाए जाने की कार्रवाई अथवा उसे लाइन अटैच करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही अनुभवी थानेदार एवं चौकी प्रभारियों को उनकी जगह मौका दिया जावेगा। वर्तमान में शहर के कुछ थाना क्षेत्र में छोटी-छोटी चोरियां बड़ी है उसके त्वरित निराकरण के लिए उन्हें कहा गया है ।शहर के थानेदारों को उनकी कार्यशैली में बेहतर लाने को कहा गया है।