प्रभारी सचिव ने किया विभिन्न कार्यों का निरीक्षण

0
103

जिले के प्रभारी सचिव अंकित आनंद आज जिले के भ्रमण के दौरान विभिन्न कार्यों का निरीक्षण कर जायजा लिया। कलेक्टरजनमेजय महोबे इस अवसर पर उनके साथ थे। उन्होंने गुरूर विकासखण्ड के ग्राम अरमरीकला के गौठान का जायजा लिया। गौठान परिसर में आरती महिला स्वसहायता समूह द्वारा निर्माण किए जा रहे सैनेटरी पैड का अवलोकन किया। उन्होंने समूह की महिलाओं से चर्चा कर कहा कि सैनेटरी पैड के पैकेजिंग को और अधिक आकर्षक बनाए। उन्होंने समूह के आय संवर्धन हेतु उन्हें मार्गदर्शन भी दिए। प्रभारी सचिव ने गौठान में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी तथा वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, विक्रय और आमदनी की जानकारी ली। उन्हेांने वहॉ सामुदायिक बाड़ी में स्वसहायता समूहों द्वारा किए जा रहे सब्जी फसल उत्पादन का अवलोकन किया और स्वसहायता समूहों की सदस्यों से चर्चा कर नियमित रूप से सब्जियॉ उत्पादन कर आय अर्जित करने प्रोत्साहित किया।

This image has an empty alt attribute; its file name is kgn.jpg

प्रभारी सचिव ने जिला मुख्यालय के समीप स्थित ‘बालोद बाजार‘ रिटेल शॉप में ग्रॉसरी,बांसशिल्प, मिट्टी शिल्प, हैण्डलूम आदि सामग्रियों का अवलोकन किया। उन्होंने जिला मुख्यालय में निर्माणाधीन सी-मार्ट का भी अवलोकन किया और कार्य शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आमापारा स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का भी जायजा लिया। उन्होंने वहॉ क्लासरूम, स्मार्ट क्लास, लायब्रेरी, प्रयोगशाला, ऑडिटोरियम आदि का अवलोकन किया। उन्होंने लायब्रेरी में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं से चर्चा कर उन्हें लक्ष्य प्राप्त करने मार्गदर्शन दिए।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

This image has an empty alt attribute; its file name is Satlal.png
This image has an empty alt attribute; its file name is %E0%A4%B9-698x1024.jpg