जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एस.के.सोनी ने बताया कि कोविड टीकाकरण कार्यक्रम अन्तर्गत 10 मई 2022 को जिले में 12 वर्ष व उससे अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के प्रथम व द्वितीय डोज हेतु तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के प्रीकासन डोज हेतु टीकाकरण सत्र का आयोजन हेतु विकासखण्ड बालोद में लोक सेवा केन्द्र के सामने, कचहरी चौक बालोद, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ज. सांकरा, प्राथमिक
स्वास्थ्य केन्द्र करहीभदर, जगन्नाथपुर ,उमरादाह, बेलमांड, हथौद, डौण्डी विकासखण्ड अंतर्गत् मा.शा.धुरवाटोला, चिपरा, कुसुमकसा, ठेठवारपारा, फागुनदाह, ढोरीठेमा, ठेमाखुर्द, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड अंतर्गत् सीएचसी डौण्डीलोहारा, सीएचसी देवरी, सीएचसी दुबचेरा, मंगचुवा, भंवरमरा, पिनकापार, नांहदा, संजारी, सुरेगांव, अरजपुरी, गुंडरदेही विकासखण्ड अंतर्गत् सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अर्जुन्दा, वार्डक्र 05 नंगारापाठमंदिरअर्जुन्दा, पीएचसी गुरेदा, पीएचसी सिरसिदा, पीएचसी कलंगपुर, पीएचसी रनचिरई, पीएचसी माहुद बी, पीएचसी सांकरी, पीएचसी कुरदी, पीएचसी भरदाकला, पीएचसी खुरसुनी, पीएचसी बेलौदी, गुरूर विकासखण्ड अंतर्गत् सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरुर , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोड़रा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पलारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरमरीकला में कोविड टीकाकरण किया जाएगा।
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें