- एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की जिला स्तरीय खेल खेल प्रतियोगिता का हुआ आगाज
जगदलपुर. एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर सफीरा साहू तथा नगर निगम की सभापति कविता साहू ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया.
इस अवसर पर रेखचंद जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दूरगामी सोच के परिणाम स्वरूप आज एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिक्षा के साथ – साथ खेल में भी नए आयाम गढ़ रहे हैं. खेल हमारे जीवन में अनुशासन के साथ साथ जीवन जीने की कला को निखारते हैं. खेल शारीरिक एवं मानसिक विकास में भी सहायक होते हैं. हमारी सरकार खेलों के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप खेल विकास प्राधिकरण के माध्यम से खेल सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. आज हमारे पास विश्व स्तरीय खेल मैदान उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि हार से कभी निराश ना हों. हार – जीत की चिंता से उपर उठकर खेल खेलें. कामयाबी जरूर मिलेगी. महापौर सफीरा साहू और सभापति कविता साहू ने भी विचार रखे. इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा, वरिष्ठ पार्षद यशवर्धन राव, पार्षद सूर्या पाणी, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, एस नीला, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आस्था राजपूत, सहायक संचालक डीपी पटेल, डॉ उषा शुक्ला, गजेन्द्र पाणिग्रही,नीलाभ सिंह ठाकुर, राजेश गुप्ता, जी शिवा रेड्डी, लक्ष्मीनाथ गडनिया, दीपक मौर्य, अफजल अली , अशोक पाण्डे, हरिराम वेदव्यास, बालमुकुंद गागड़ा, विदेशी नाग, संतोष सिंह, चक्रपाणि रथ समेत आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी- कर्मचारी एवं छात्र – छात्राएं उपस्थित थे.