सड़क से मवेशी हटाने का जिम्मा मिला ठेका कंपनी को

0
87
  • मेसर्स बर्बरिक कंपनी के कर्मचारी नेशनल हाईवे से हटा रहे हैं मवेशियों को

कोंडागांव। आवारा मवेशियों की वजह से सड़क पर बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत व देखरेख करने वाली कंपनियों को मवेशी हटाने का भी जिम्मा दे दिया गया है। मेसर्स बर्बरिक प्रोजेक्ट लिमिटेड के कर्मचारी राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर कोंडागांव के पास शनिवार को सड़क से मवेशियों को हटाते दिखाई दिए। इन कर्मचारियों ने बताया कि सड़क से हटाकर मवेशियों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है। इससे नेशनल हाईवे पर दुर्घटनाओं में कमी आएगी तथा मवेशियों की भी जान बचेगी।