लोधी भवन रानी अवंति बाई लोधी जी का बलिदान दिवस मनाया

0
176

दल्लीराजहरा – लोधी भवन दल्लीराजहरा में रानी अवंति बाई लोधी जी का बलिदान दिवस मनाया गया । अवंती बाई का जन्म 16 अगस्त 1831 को मध्य प्रदेश के शिवनी में हुआ था। वह 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली पहली महिला योद्धा थीं। युद्ध कौशल और गोरिल्ला युद्ध में निपुण अवंती बाई ने अंग्रेजों द्वारा घेरे जाने पर अपनी तलवार से स्वयं को समाप्त कर दिया। अवंती बाई के इतिहास से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।

समाज के अध्यक्ष राज कुमार उमरे ने कहा – रानी अवंती बाई की शहादत की इस पुण्य भूमि में सभी का अभिनन्दन करते हुए कहा कि रानी अवंतिबाई जैसा पराक्रम इतिहास में कम मिलता है। अंगेजों के शासनकाल में रानी अवंतीबाई ने जनमानस के लिए कर वसूली के विरुद्ध अपनी आवाज उठाईए रानी ने 26 वर्ष की उम्र में अपने पराक्रम का परिचय देते हुएए आज से 150 से अधिक वर्ष पहले बताया कि न्याय और परोपकार की भावना के साथ हम हर कार्य कर सकते है।

इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष राज कुमार उमरे,राज्यप्रतिनिधि धरणीधर वर्मा, जिलाप्रतिनिधि दीनदयाल वर्मा, सचिव ओ पी वर्मा ,उपाध्यक्ष दुर्गेश मजगाहे महिला मोर्चा श्रीमती पुरोबी वर्मा, सविता जंघेल, संतोषी जंघेल, नारायणी वर्मा, बिंदी वर्मा मौजूद थे । इस कार्यक्रम की जानकरी कार्यकर्णी सदस्य  हितेश कुमार जंघेल समाज के सौकड़ो लोग मौजूद रहे।