दल्लीराजहरा – परिक्षेत्रीय साहू समाज रेल्वे कॉलोनी इंदिरा नगर वार्ड क्रं 25, 26, व 27 के द्वारा दल्लीराजहरा मंडल महामंत्री रमेश गुजर एवं परिक्षेत्रीय साहू समाज गजेंद्र साहू के नेतृत्व में वार्ड क्रमाक 27 में दल्लीराजहरा नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू का साहू समाज एवं वार्डवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने कहा शासन की योजनातर्गत विकास कार्य कराने की बात कही । वार्डो के विकास तथा सौदर्याकरण के अंतर्गत नल -जल सडक तथा नाली इत्यादि के संबंध में कार्य कराया जायेगा । दल्लीराजहरा नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी । आप सब ने टिबल इंजन की सरकार बनाई इसके लिए आप सभी को धन्यवाद । केंन्द्र व राज्य में हमारी बीजेपी की सरकार है हम सब साथ मिलकर राजहरा का विकास करेंगे । निश्चित तौर वार्डो की मांग पुरा होगा हमारा वादा है।