सांसद ने उठाई मांग – बेरोजगारों को आर्थिक सहायता दे सरकार

0
321

नई दिल्ली – कोरोना महामारी ने तो लोगों की भी नींद हराम करके रख दी है एक तरफ दो तीन महीने का लॉकडाउन तो दूसरी ओर संक्रमण से बचाने की जद्दोजहद इस वजह से लोगों के

This image has an empty alt attribute; its file name is satlal-1024x307.jpg

नियमित खर्चे को वहन करने जमा पूंजी भी हाथ से निकल गई | आखिर कब तक सरकार लोगों को इसी प्रकार राशन की व्यवस्था करेगी | अभी संसद का मानसून सत्र चल रहा है इसी गंभीर समस्या को देखते हुए समाजवादी पार्टी के संसद सदस्य गोपाल यादव ने मांग रखी कि देश में जितने भी बेरोजगार है उन्हें महीने के 15 हजार रुपये सरकार की ओर से मिलने चाहिए अभी तक तो प्रदेश सरकार मुफ्त में राशन मुहैया करा रही है और जब बंद कर देगी तो पता नहीं कितने लोग आत्महत्या जैसी प्रवृत्ति की ओर विवश होंगे लोगों में अभी से मानसिक तनाव और हताशा जैसी समस्या जन्म ले रही है | लॉक डाउन के कारण लोग वैसी ही अपना रोजगार गवां बैठे है और इसी कारण करोड़ों की संख्या में लोगों की आजीविका प्रभावित हुई है | इस प्रकार आर्थिक सहायता करने से कुछ तो मदद मिल सकेगी |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png