धरना प्रदर्शन की बात पर मान मनौवल और त्वरित कार्य शुरू, डौंडी नगरपंचायत के वार्डो में मूलभूत सुविधा की अनदेखी का मामला

0
182

डौंडी- कहते है कि जब तक हक की लड़ाई ना लड़ी जाए तब तक कोई भी अधिकारी अपने कार्यों के प्रति गंभीर नही होते। ऐसा ही नजारा डौंडी नगर पंचायत पर देखने को मिल रहा है। जहां के भाजपा उपाध्यक्ष रूपेश नायक ने मीडिया के हमारे प्रतिनिधि से कहा था कि नगरपंचायत डौंडी के अध्यक्ष व जिम्मेदारी के अधिकारी नगर के मूलभूत सुविधाओं को ध्यानाकर्षण कराने बावजूद कोई तवज्जो नही देकर ज्वलंत विकास कार्यो को बेवजह रोककर रख रहे है। नगरपंचायत उपाध्यक्ष रूपेश नायक ने इस बाबत निकाय अध्यक्ष व अधिकारी के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए धरना प्रदर्शन करने की बात मीडिया से कही गई। जिसकी समाचार हमारे चैनल में प्रमुखता के साथ प्रकाशित की गई थी कि समाचार प्रकाशन के खबर का असर हो गया। निकाय के अधिकारी संग कुछ पार्षदों के संग एक विशेष बैठक रखी गई।

जहाँ नगर के वार्डो की ज्वलंत समस्याओं को दो दिनों में पूर्ण कराने का आस्वाशन निकाय अधिकारी द्वारा दिया गया। जिसके तहत तत्काल बोरिंग की सामाग्री के पाना नट बोल्ट व जरूरत की सामाग्री तथा गली लाईन के बंद पड़े ब्लफ को मंगाया गया है और बिगड़े कार्यों को सुधार करने की दिशा में कार्य हो रहा है। सवाल यह उठ रहा कि क्या अधिकारी वर्ग जनप्रतिनिधियों की बातों का अनसुना कर रहे है या जब वे धरना प्रदर्शन की चेतावनी देते है तब अधिकारी के कान खड़े हो रहे है। मामला जो भी हो नगरपंचायत डौंडी में एक बात स्पष्ट रूप से झलक रही है कि नगरवासियों की मूलभूत सुविधा के प्रति जिम्मेदारों कि भूमिका नही निभाई जा रही है।

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home