साँसद कोविड जन सहायता केंद्र इन दिनों कोरोना काल मे मरीज़ो एवँ अन्य जिले में फसे हुए लोगों व मजदूरों की सहायता हेतु लगातार कदम उठा रहा है। आज चेक पोस्ट कोंटा में 2 दिनों से फसे 4 मजदूरों का कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगिटिव आई। कोंटा से जगदलपुर जाने के लिए कोई साधन ना होने से वह चारो मजदूर पैदल आ रहे थे। तब उन्होंने कही से फोन नम्बर लेकर साँसद दीपक बैज से सम्पर्क किया तब बस्तर साँसद की पहल पर कोंटा के युवा नेताओं ने तुरन्त प्राइवेट गाड़ी का इंतजाम किया मूला किशोरी पहुंचे मजदूरों को गाड़ी में बिठवा कर 2 दिन से भूखे प्यासे मजदूर को सुकमा में खाने की व्यवस्था कर उन्हें जगदलपुर रवाना किया गया।