साँसद दीपक बैज ने पेश की मानवता की मिशाल…कोरोना काल मे आपका साँसद आपके साथ..

0
112

बस्तर साँसद दीपक बैज लगातार इस लॉक डाउन की स्थिति में लोगो की मदत करते आ रहे है। उसी तारतम्य में जगदलपुर निवासी जो ब्रेन का इलाज हेतु रायपुर के निजी अस्पताल में गए थे और ठीक होने के पश्चात डिस्चार्ज के लिए लगभग उन्हें 19000 रुपये की कमी हुई ।जिसके बाद उन्होंने बस्तर साँसद दीपक बैज से फोन के माध्यम से सम्पर्क किया मामले को संज्ञान में लेते हुए साँसद बैज ने उक्त मरीज को तत्काल हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करवाया और आज वह मरीज अपने घर मे सुरक्षित है।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

इस कोरोना काल मे लगातार बस्तर साँसद दीपक बैज अपने क्षेत्र एवं क्षेत्र के बाहर भी लोगो की मदत कर मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

आपका साँसद आपके साथ…..