सरकारी राशन दुकानों का नारायणपुर विधायक व छतीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप ने किया निरीक्षण, विधायक चंदन कशप ने कहा सबको योजना का लाभ मिले, कोई ना रहे वंचित

0
761

नारायणपुर. विधायक व छतीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष आज अपने विधानसभा अंतर्गत कोंडागांव जिला के विभिन्न ग्राम का सरकारी राशन दुकानों का निरीक्षण करने पहुंचे। और बारी बारी से विभिन्न दुकानों में पहुंच कर विधायक चंदन कश्यप ने देखा कि प्रदेश सरकार की योजना का लोगों को ठीक से लाभ मिल रहा है कि नहीं। कहीं कोई समस्या तो नहीं आ रही है। सभी दुकानों में पर्याप्त मात्रा में राशन है या नहीं। दुकान पहँच कर सबसे पहले विधायक कश्यप राशन लेने आये लोगों से मिले उनका हालचाल जाना। और 2 माह का राशन एक साथ मिल रहा है कि नहीं इसकी जानकारी ली। लोगों से बातचीत किए।तब लोगों ने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने गरीबों के हित में बहुत अच्छा काम कर रहे है। जिसका सभी लोग भरपूर लाभ उठा रहे है।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

विधायक कश्यप ने सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच पंच और। कांग्रेस कार्यकर्ता को टीका करन और कोरोंना बीमारी के बारे मे जागरूक करने को कहा साथ में लोगों को भी दिन में कई बार सैनिटाइजर या साबुन से हाथ धोने की जानकारी दी। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र जैन मर्दापाल ब्लॉक अध्यक्ष सुखराम पोयम रामपत कोर्राम अजीत कोर्राम मोतीलाल बोयर मोतीलाल कश्यप रामसूरत को राम रमेश मंडावी मायाराम नाग श्यामलाल बघेल गुड्डू पोयम सोशल मिडिया विधायक प्रतिनिधि धर्मा पाढ़ी ग्राम सरपंच सचिव और कार्यकर्ता उपस्थित थे |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg