नियुक्ति सम्बन्धित मांग को लेकर शिक्षण सेवकों ने किया प्रभारी मंत्री से मुलाकात

0
189

बहुत अरसे से भटक रहे बेरोजगार शिक्षण सेवकों ने आबकारी वाणिज्य कर एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा जी से मुलाकात कर अपनी प्रमुख मांगों को उनके समक्ष रखा अध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर ने कहा की जिला शिक्षा अधिकारी जिला बस्तर के द्वारा खनिज न्यास निधि मद से शिक्षण सेवकों की नियुक्ति दिनांक 23:12. 2019 से 30.4. 2020 तक की गई थी परंतु कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्कूल शासन द्वारा बंद किया गया था कोरोना संक्रमण समाप्त होने के बाद स्कूल खुलने से नियुक्ति आदेश दिया जाना था किंतु आज पर्यंत नियुक्ति आदेश जारी नहीं किया गया है इस कारण से हमारे सभी सदस्य बेरोजगारी से जूझ रहे हैं जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

मीडिया प्रभारी प्रेमसागर ठाकुर का कहना है कि स्कूल खुलने के आदेश के साथ साथ दिनांक 05/08/21 को नियुक्ति हेतु सूचना भी जारी हो गया है। स्थानीय भर्ती कोर्ट केस लंबित होने के वजह से कोरबा जिला, सरगुजा, बस्तर संभाग जैसे जिले का पद (कुल पद के आधा) केस के वजह से रुका हुआ है।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

चूंकि मैदानी क्षेत्रों में भर्ती प्रक्रिया चालू हो गया है, बच्चो को शिक्षक भी मिल जाएगा। जबकि बस्तर जैसे क्षेत्र में भर्ती नही हो रहा है इस कारण से इन सभी जिलों में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। बस्तर संभाग के अधिकतर विद्यालय में शिक्षक नही है, शिक्षा जैसे जरूरी सुविधा से वंचित हो रहे है। जबकि मैदानी क्षेत्रों से अधिक स्थानीय क्षेत्रों में शिक्षकों की कमी है। बच्चों के भविष्य एवं बेरोजगार शिक्षण सेवकों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए प्रभारी मंत्री से तत्काल नियुक्ति आदेश देने की मांग रखी गई है। जिसमें अध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर, सचिव रूकधर कश्यप, मिडिया प्रभारी प्रेमसागर ठाकुर, कोषाध्यक्ष तुलसीराम मौर्य , ब्लॉक सचिव गोविन्द मण्डावी, लोकेश कुंजाम मिरीराम गावड़े, सुंदरलाल आदि शिक्षण सेवक उपस्थित रहे।