सर्वविभागीय दै वे भो कर्मचारी क्रमिक भूख हड़ताल का समापन कर विधानसभा घेरने कूच करेंगे रायपुर

0
114

1 से 15 तारीख तक चल रहे आन्दोलन का आज 14 वां दिन अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर दो दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे सर्व विभागीय दैनिक वेतन भोगी कर्मचारीयों का आज क्रमिक भूख हड़ताल समापन कर कल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में विधानसभा का घेराव करने बस्तर संभाग से एवं प्रांत के अन्य सभी जिलों से एवं संभागों से रायपुर के लिए कूच करेगें, जिसमें बस्तर संभाग से लगभग हजार की संख्या में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी रायपुर में कल उपस्थित रहेंगे और एक दिवसीय आमरण अनशन पर प्रांतीय पदाधिकारियों के संग बैठेंगे, जिसमें छत्तीसगढ़ शासन द्वारा यदि 3 सूत्रीय मांग जिसमें प्रथम सर्व विभागीय कलेक्टर दर/जाबदर/तदर्थ/ पर रखे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारीयों का नियमितीकरण, दूसरा कार्य से पृथक किए गए कर्मचारियों को कार्य में वापसी करना तीसरा ठेका पद्धति को पूर्ण रुप से बंद कर ठेकाकर्मीयों नियमित करना शामिल किया गया है यदि छ. ग. शासन/प्रशासन इन मांगों को

This image has an empty alt attribute; its file name is movies.jpg

नहीं मानती है तो आगामी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर सर्वविभागीय दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ बैठने को बाध्य होगा और इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ शासन प्रशासन की होगी। ज्ञात हो छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 1998 के पश्चात के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को आज तक नियमित नहीं किया है एवं अत्यधिक कम वेतन पर अधिक काम लिया जाता रहा है जो कि एक प्रकार से मानवाधिकार का हनन करते हुए दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का शोषण हो रहा है। इसका सर्वविभागीय दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ विरोध करता है और शासन को अपनी मांगों को पूर्ण किए जाने की मांग करता है। इस इस क्रमिक भूख हड़ताल में मुख्य रूप से हरेंद्र ठाकुर प्रदेश कोषाध्यक्ष, विपिन तिवारी संभाग अध्यक्ष बस्तर संभाग, चंद्र प्रकाश जोशी संभागीय उपाध्यक्ष, सतीश पाणिग्राही, लुप्तेश्वर पाण्डे कार्यकारिणी सदस्य, केलेंद्र ठाकुर कार्यकारिणी सदस्य, हिरामन नागे कार्यकारणी सदस्य द्वारा भूख हड़ताल में शमिल होकर भूख हड़ताल को सफल बनाया गया। इस कार्यक्रम में मुक्ति मोर्चा एवम जोगी कांग्रेस जे के नवनीत चांद एवम उनके साथी गण भी उपस्थिति होकर अपना समर्थन दिया है साथ ही आगामी आन्दोलन में सहयोग बनाने हेतु अपना समर्थन हेतु आश्वासन दिया है।