राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होगी श्रमिक संघ “एटक’ एन.एम.डी सी. प्रबंधन को दिया नोटिस, 28 और 29 मार्च को ट्रेड यूनियन की हड़ताल

0
199

किरंदुल – लौह नगरी किरंदुल के एनएमडीसी परियोजना के सबसे बड़े श्रमिक संघ संयुक्त खदान मजदूर संघ “एटक” ने संयुक्त राष्ट्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर 28 व 29 मार्च को होने वाले राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होने का नोटिस प्रबंधन को सौंपा। यह हड़ताल सरकार की मजदूर, कर्मचारी और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ की जा रही है। जिसमें देश के इंटक, एटक, एचएमएस सीटू, एआईयूटीयूसी, टीयूसीसी, एसईडब्ल्यूए, एआईसीसीटीयू, एलपीएफ, यूटीयूसी जैसे ट्रेड यूनियन शामिल है। इस हड़ताल शामिल होने संयुक्त खदान मजदूर संघ किरंदुल के सभी सदस्य आज संध्या 5:00 बजे भारी संख्या में नारेबाजी करते हुए एनएमडीसी कार्यालय में मुख्य महाप्रबंधक उत्पादन विनय कुमार एवं उप महाप्रबंधक कार्मिक बी.के. माधव के हाथों राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होने का नोटिस सौंपा।

उनकी मुख्य मांगों में सार्वजनिक उपक्रम का विनिवेश एवं निजी करण बंद करने, नगरनार स्टील प्लांट के डीमर्जर विनीवेशीकरण बंद करने, 44 श्रम कानूनों को खत्म करके बनाई गई मजदूर विरोधी चार श्रम संहिता का निर्णय वापस लेने, न्यूनतम वेतन 21 हजार घोषित करने, सेवारत कर्मचारियों को 50 वर्ष की आयु व 33 वर्ष की नौकरी के बाद जबरन रिटायर करना बंद करें, ठेका प्रणाली की जगह नियमित रोजगार, नई पेंशन नीति की जगह पुरानी पेंशन नीति, इसके साथ ही भारी महंगाई पर रोक लगाने पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमतें कम करने, पालवांचा प्रोजेक्ट को जल्दी प्रारंभ करने, एनएमडीसी उत्पादन एवं अनुरक्षण कार्य में आउटसोर्सिंग बंद करने, रेलवे, बैंक, बीमा, कोयला और रक्षा क्षेत्र में एफडीआई रोकने, आदि कई मुद्दों पर यह हड़ताल किया जा रहा है। इस दो दिवसीय हड़ताल दो दिवसीय हड़ताल में श्रमिक संघ के शामिल होने से एनएमडीसी का उत्पादन पूरी तरह ठप रहने की पूर्ण संभावना है। स्ट्राइक नोटिस सौंपते समय एटक के सचिव राजेश संधू, अध्यक्ष के.साजी, कार्यकारी अध्यक्ष मधुकर सीतापराव, कार्यालय सचिव नरसिम्हा रेड्डी, संगठन सचिव नोमेश्वर राव, कोषाध्यक्ष देवेंद्र कटारिया, देवरायालु, राजेश सोनी, उपेंद्र त्रिपाठी, सतीश नखाते, गणपत नायडू, वेंकट, प्रीति दूधी, रंजना सपना, आदि सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।