बस्तर सांसद दीपक बैज एवं बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल तेलगींन माता मंदिर में क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की

0
66

स्तर विधानसभा के ग्राम पंचायत भोंड तेतरगुड़ा पारा सेमरमुड़ीन तेलगींन माता मंदिर में पहुंचे बस्तर सांसद दीपक बैज एवं बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने पूजा अर्चना करने के पश्चात् क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की

ग्राम पंचायत भोंड पहुंचने के बाद ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया मंच स्थल तक फूलों की मालाओं के साथ स्वागत करते ले गए ग्रामीणों ने सांसद एवं विधायक जी ने ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया

बस्तर विधायक जी ने कहा की 15 वर्षों के बाद हमारी सरकार आने के बाद ही विभिन्न कार्यों योजनाओं को लोगों तक पहुँचाकर राहत दी है | गौठान के माध्यम से हमनें रोजगार के एक माध्यम पेस किया किसानों को भी हमनें राजीव गाँधी किसान न्याय योजना के तहत लोगों के खातों में सीधा राशि डालने का काम किया | शिक्षा के क्षेत्र में भी बहुत अच्छा कार्य किया है और कोरोना माहामारी के समय बहुत ही सूझ बुझ के साथ लॉकडाउन के पालन करते हुए लोगों के बीच में जाकर राहत सामग्री पहुंचाई | युवाओं को राजीव गांधी युवा मितान क्लब से जुड़ने की सलाह दी और कहा कि आज के युग मे युवाओं को हर हाल में आगे आकर गांव की समस्याओं से अवगत होना और गांव की रीति नीति को भी समझना है देवी देवताओं का भी विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर गांव एवं मंदिर प्रांगण में स्वच्छ का प्रमाण देना है |

बस्तर विधायक जी के समक्ष प्रस्तुत होकर ग्रामीणों ने ग्राम के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया जिसको बस्तर विधायक जी ने मूलतः गांव में मंदिर बनाने हेतु पांच लाख रूपये एवं मंदिर प्रांगण में बाउंड्रीवाल, सड़क, बोरिंग हेतु विभिन्न कार्यों के लिए घोषणा की जिस पर ग्रामीणों ने बस्तर विधायक जी का आभार व्यक्त किया