सहायक शिक्षकों की पदोन्नति में आ रही दिक्कतों को दूर करने की मांग

0
91
  • छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन ने संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग को सौंपा ज्ञापन

जगदलपुर छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष शंकर साहू के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने सहायक शिक्षकों की पदोन्नति में आड़े आ रही विभिन्न समस्याओं को दूर करने की मांग को लेकर संयुक्त संचालक व सहायक संचालक दुर्ग से मिलकर 7 बिंदुओं पर चर्चा की और ज्ञापन सौंपा।

फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष शंकर साहू ने बताया कि ज्ञापन में पदोन्नति हेतु त्रुटि सुधार कर अंतिम वरिष्ठता सूची विषयवार जारी करने, पदोन्नति हेतु विषयवार रिक्त पदों एवं पदोन्नति स्थान की जानकारी को सार्वजनिक करने, प्रक्रिया में पारदर्शिता हेतु काउंसलिंग के माध्यम से पदोन्नति देने, पदोन्नति प्रक्रिया में उच्च कार्यालय के आदेशों का पूर्णतः पालन करने, पदोन्नति हेतु हाईकोर्ट बिलासपुर से स्टे हटने के पश्चात अविलंब पदोन्नति की कार्यवाही शुरू करने, सहायक शिक्षक एलबी से प्राथमिक प्रधान पाठक व शिक्षक एलबी से माध्यमिक प्रधान पाठक में जिन पदोन्नत शिक्षकों द्वारा सहमति पत्र दिया गया है, उसके स्थान पर वरिष्ठता सूची अनुक्रम अनुसार प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं में प्रधान पाठकों के रिक्त पदों पर अविलंब पदोन्नति देने, 1 जुलाई 2019 एवं 1 जनवरी 2020 को संविलियन हुए सहायक शिक्षक एलबी को भी पदोन्नति प्रक्रिया में शामिल कर पदोन्नति देने की मांग रखी गई है।प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष शंकर साहू, प्रदेश कोषाध्यक्ष- तेजलाल कामड़िया, दुर्ग संभाग प्रभारी नरेंद्र साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमचंद सोनवानी, प्रदेश मीडिया प्रभारी रमेश साहू, प्रदेश संगठन मंत्री रामेश्वर साहू, प्रदेश संयुक्त महामंत्री मितेंद्र कुमार बघेल, बेमेतरा जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सोनी आदि शामिल थे।