दल्लीराजहरा – दल्लीराजहरा के निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल द्वारा अन्य फीस के नाम पर पालको से अनावश्यक राशि की मांग की जा रही है जिसे लेकर पालकों द्वारा डौंडी ब्लॉक के शिक्षा अधिकारी के पास शिकायत की गई | जिस पर शिक्षा अधिकारी द्वारा शिकायत पर सक्रियता दिखाते हुए स्कूल प्राचार्य को नोटिस भेजा गया |
नोटिस में बताया गया है कि संस्था के पालको के द्वारा निर्धारित ट्यूशन फीस जमा किये जाने के उपरान्त भी शाला प्रबंधन समिति के द्वारा अनावश्यक राशि की मांग की जा रही है और न ही किस मद की राशि की मांग की जा रही है उसके बारे मे संबंधित पालको को जानकारी भी उपलब्ध नही कराई जा रही है । इस अतिरिक्त फीस को जमा नहीं करने पर अध्ययनरत छात्रो पर अनावश्यक दबाव भी बनाये जाने के कारण छात्रो के मन पर दुष्प्रभाव व परीक्षा परिणाम प्रभावित होने का भय छात्रों एवं पालको पर व्याप्त है ।
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
इस सम्बन्ध में स्कूल प्राचार्य अपना स्पष्ट प्रतिवेदन कार्यालय को दिए गए तिथि को आवश्यक तथ्यो के साथ उपस्थित होने को कहा गया है साथ ही जब तक उक्त शिकायत का निराकरण नहीं हो जाता तब तक किसी भी प्रकार की अतिरिक्त फीस लेने पर रोक लगाने को कहा गया |